Salman Khan: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मंगलवार को बांद्रा में एक्टर सलमान खान के घर पहुंचे। उन्होंने सलमान और उनके पिता सलीम खान से मुलाकात की और उनकी सुरक्षा का आश्वासन दिया।मीडिया से शिंदे ने कहा कि गोलीबारी में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।शिंदे ने ये भी कहा कि उन्होंने मुंबई पुलिस आयुक्त को सलमान खान और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है।
Read also-IAS बन बेटे ने वादा किया पूरा,-बेटे की सफलता पर भावुक होकर पिता ने कही ये बात…
सीएम शिंदे ने कही ये बात…
सलमान खान से मुलाकात के बाद सीएम शिंद ने कहा कि पूरी सरकार आपके साथ हैं। जब ये हादसा हुआ था तो मैंने पुलिस आयुक्त को सुबह ही सुचना दी थी। जल्द से जल्द ये पुलिस कार्रवाई करे और उनको अरेस्ट करे। तो कल ही उनमें से अरेस्ट हुआ है। दोनों को विक्की गुप्ता और सागर पाल। बिहार के चंपारण से है। पुलिस कस्टडी में पूछताछ होगी और पूरी जड़ तक ये केस जानी चाहिए। जो भी इसमें शामिल है उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी।”
मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर कथित तौर पर गोलीबारी करने वाले दो लोगों को गुजरात से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार 16 अप्रैल को ये जानकारी दी। कच्छ-पश्चिम के उप-महानिरीक्षक महेंद्र बागड़िया ने बताया कि बिहार के पश्चिम चंपारन के निवासियों विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) को सोमवार देर रात गुजरात के कच्छ जिले के माता नो माध गांव से गिरफ्तार किया गया।
Read Also: UK: अमेरिका में भारतीय विद्यार्थियों को बेहतर माहौल देने की कोशिश जारी
पुलिस ने कहा कि आरोपितों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और शस्त्र अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। रविवार को सुबह करीब पांच बजे, मुंबई के बांद्रा इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट में 58 वर्षीय खान के घर के बाहर मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने गोलीबारी की और फरार हो गए। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया था कि आरोपितों ने नवी मुंबई के पनवेल में एक महीने के लिए घर किराए पर लिया था, जहां अभिनेता का फार्महाउस है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

