IAS बन बेटे ने वादा किया पूरा,-बेटे की सफलता पर भावुक होकर पिता ने कही ये बात…

UPSC Result 2023

UPSC Result 2023:संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को रिजल्ट जारी किया।लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने यूपीएससी 2023 में टॉप किया है।यूपीएससी टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव लखनऊ के रहने वाले हैं। लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल (सीएमएस) से उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की।इसके बाद उन्होंने आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। साल 2021 में आदित्य ने यूपीएससी में 485 रैंक हासिल की थी।

Read also-सुपरस्टार अक्षय कुमार ‘कन्नप्पा Movie ‘ से करेंगे तेलुगु सिनेमा में डेब्यू -शुरू की शूटिंग

आदित्य श्रीवास्तव अभी हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेनिंग कर रहे हैं, 2022 में उनका चयन आईपीएस में हुआ था। वो साढ़े पांच महीने की ट्रेनिंग पूरी चुके हैं।आदित्य के टॉप करने से उनके माता-पिता काफी खुश हैं।लखनऊ में पीटीआई वीडियो से आदित्य के पिता अजय श्रीवास्तव ने कहा, “ये हमारे लिए खुशी की बात है। उन्होंने हमारा सपना पूरा किया। हमने बचपन से इस पल का सपना देखा था। ये उसकी कड़ी मेहनत और भगवान के आशीर्वाद का नतीजा है।आदित्य की मां आभा श्रीवास्तव ने कहा, “सुबह से ही व्रत में थे। मां से प्रार्थना किए। आज मां ने ये दिन दिखाया है हम लोगों को। इतनी बड़ी खुशी में वो हमारे साथ नहीं है। वो यहां रहता तो और ज्यादा खुशी होती। वो आईपीएस की ट्रेनिंग कर रहा है हैदराबाद में।”

Read Also: लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने दिया Interview.. कहा इलेक्टोरल बॉन्ड न होता तो पैसे का स्रोत ही नही पता चलता

अजय श्रीवास्तव ने बेटे की सफलता की बताई ये वजह..
“सपना जो देखा था उसके लिए बचपन से ही। वो सपना पूरा किया है हम लोगों का उसने । मेहनत और ऊपर वाले का आशीर्वाद पूरा साथ में है। 2021 में उसने पहली बार दिया था।”सुबह से ही व्रत में थे। मां से प्रार्थना किए। आज मां ने .ये दिन दिखाया है हम लोगों को। इतनी बड़ी खुशी में वो हमारे साथ नहीं है। मतलब वो यहां नहीं है। वो यहां रहता तो और ज्यादा खुशी होती। वो आईपीएस की ट्रेनिंग कर रहा है हैदराबाद में।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *