Kisan leader Rakesh Tikait: किसान नेता राकेश टिकैत ने मंगलवार को कहा कि किसानों का राजनैतिक दलों से मोहभंग हो गया है, लेकिन वो अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।उन्होंने कहा कि लोगों को लोकसभा चुनाव में सही उम्मीदवारों को वोट देकर अपने मन की आवाज सुननी चाहिए।पीटीआई वीडियो से खास बीतचीत में किसी भी राजनैतिक दल का खुला समर्थन करने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने पर वो अपनी पत्नी को ये भी नहीं बताएंगे कि किसे वोट देना है, लेकिन जो लोग उन्हें जानते हैं वो पहले से ही जानते हैं कि कौन सी पार्टी या उम्मीदवार किसानों के लिए अच्छा है।
Read also-सलमान खान के घर पहुंचे महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंद, पुलिस से एक्टर के घर की सुरक्षा बढ़ाने को कहा
टिकैत ने दावा किया कि इस बार लोग बीजेपी को वोट नहीं देंगे। लेकिन चुनाव में हेरफेर करके वो जीत सकती है।उन्होंने कहा कि आज बीजेपी सिर्फ राजनैतिक पार्टी नहीं रह गई है, बल्कि ये उन अमीर उद्योगपतियों का मुखौटा बन गई है जो किसानों की जमीनें हड़पना चाहते हैं।टिकैत ने कहा, “किसानों का मोहभंग हो गया है, लेकिन वो निराश नहीं हैं। वो अपना वोट डालेंगे और प्रदर्शन में शामिल होने के लिए वापस आएंगे।”
Read also- Jammu Kashmir: पुल बना होता तो दुर्घटना नहीं होती-हादसे पर पीड़ितों के परिजन
समर्थन बीजेपी को नहीं दिया … राकेश टिकैत
“समर्थन तो कभी नहीं दिया। 2014 में भी नहीं दिया। समर्थन बीजेपी को नहीं दिया कभी भी। कैंडिडेट्स पर रहता है। आज भी रहता है कैंडिडेट्स पर तो। समर्थन नहीं देते। लेकिन लोग पहले पूछते हैं कि क्या करे। जो करना है कर ले। वो कहते हैं कि वो ठीक है। तो जिसका मन जहां बन रहा है वो तो हमारे से स्टैंप लगवाना चाहता है। उसको जहां वोट देनी है। वो देगा वहीं। तो समर्थन हमने ज्यादा कही किसी को दिया नहीं।
अगर विपक्ष में कोई रहता है तो उसके प्रति लिबरल हो जाते हैं लोग। उनकी आवाज रही है। ये जरूर है कि कांग्रेस थी, उसका विरोध था। और देश चाहता था कि सत्ता परिवर्तन हो और इन्होंने बहुत से वादे किए। ये मीनिंग में हमारे साथ रहते थे। भूमि अधिग्रहण में सारा रोल सत्ता पक्ष और विपक्ष का रहा। विपक्ष का भी रोल रहा उस वक्त। तब लगा कि ये खराब है तो ये अच्छा होगा। बेहतर सरकार आएगी। तो जनता की आवाज थी, हमने विरोध किसी का नहीं किया और न हमारा समर्थन था। जहां जनता जा रहा है। वहां अपना जाओ।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

