Mahakumbh: महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज में रोजाना लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। बड़े धार्मिक आयोजन की वजह से हवाई किराया काफी बढ़ गया है। टूर ऑपरेटरों का कहना है कि आने वाली उड़ानों में बहुत ज्यादा एडवांस बुकिंग और सीमित सीट उपलब्धता की वजह से भी हालात बिगड़ गए हैं। किराया बहुत ज्यादा होने की वजह से अब ये लोगों की जेब पर बहुत भारी पड़ रहा है। विश्व हिंदू परिषद की गुजरात शाखा ने PM मोदी को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर ध्यान देने की अपील की है।
Read Also: Donald Trump Oath Ceremony: डोनाल्ड ट्रम्प ने ली अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ
बता दें, हवाई किराया बहुत ज्यादा होने की वजह से अब महाकुंभ में जाना दूर-दराज के यात्रियों के लिए बहुत मुश्किल हो रहा है। ज्यादा किराए से परेशान लोगों ने सरकार से इसमें हस्तक्षेप करने की अपील की है। कई लोगों ने सरकार से महाकुंभ (Mahakumbh) मेले में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को और ज्यादा किफायती बनाने के लिए हवाई किराए को कम करने की अपील की है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
