वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में पहले टेस्ट में कप्तान के तौर पर हार और उसके बाद शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम को 2-1 से सीरीज जीताने वाले बेन स्टोक्स पाकिस्तान के खिलाफ बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पारिवारिक कारणों से पाकिस्तान के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। स्टोक्स को सप्ताह के अंत में न्यूजीलैंड जाना है। इंग्लिश टीम को 13 अगस्त से एजेस बाउल में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में उनकी कमी खलेगी।
JUST IN: Ben Stokes will miss the rest of the #ENGvPAK series due to family reasons. pic.twitter.com/4oCbjiKVdS
— ICC (@ICC) August 9, 2020
गौरतलब है तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। ईसीबी ने रविवार (9 अगस्त) को को ये एलान किया कि पारिवारिक कारणों की वजह से वे न्यूजीलैंड इस सप्ताह के अंत में रवाना होंगे। इस दौरान उन्हें पूरी तरह से मीडिया इत्यादि द्वारा प्राइवेसी दी जाए।
बता दें कि उनके पिता गेड को पिछले दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के इंग्लैंड दौरे के दौरान अस्पताल में भर्ती कराया गया था, और तब से उनकी देखभाल क्राइस्टचर्च, न्यूजीलैंड में की जा रही है।
Also Read: IPL 2020- इन तीन टीमों को एक-एक खिलाड़ी करना होगा बाहर
वेस्टइंडीज के खिलाफ जहां शानदार प्रदर्शन करके स्टोक्स ने टीम को शानदार जीत दिलाई थी। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में वे महज 0 और 9 के स्कोर पर वापस पविलियन लौट गए। हालांकि, उन्होंने गेंदबाजी में 11 रन देकर 2 विकेट लिए जहां अंत में इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को 3 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। तीन मैचों की श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मुकाबला 21 अगस्त से खेला जाएगा। ऐसे में स्टोक्स के बिना उतरना निश्चित ही मोजबानों के लिए चिंता का विषय होने वाला है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
