CAA: पहली बार 14 शरणार्थियों को मिली नागरिकता, सिटीजनशिप सर्टिफिकेट का पहला सेट जारी

CAA: 14 refugees get citizenship for the first time, first set of citizenship certificates issued, citizenship amendment act, caa act, non muslim, indian citizenship rules, indian citizens rights, indian citizenship law, indian citizenship act 1955, how did i get indian citizenship, citizenship, #citizenship, #amendmentact, #CAAC, #muslim, #indiancitizen-totaltv live, total news in hindi,

CAA: राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर में रहने वाले पाकिस्तानी शरणार्थी दिलीप सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम यानी सीएए (CAA) बीजेपी (BJP) सरकार की एक अच्छी पहल है। उन्होंने इसके लिए सरकार को धन्यवाद दिया। दिलीप जयपुर के उन 5 लोगों में शामिल हैं, जिन्हें सीएए (CAA) के तहत अप्लाई करने के बाद, नागरिकता देने के लिए बुलाया गया है।

Read Also: Mumbai: मुंबई में आज PM मोदी की चुनावी रैली, राहुल गांधी के खटाखट बयान पर दी प्रतिक्रिया

जिन शरणार्थियों को नागरिकता देने से पहले डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए बुलाया गया है, उनमें दिलीप कुमार जयपाल, लालचंद, विनोद कुमार, राहुल कुमार और रेखा देवी शामिल हैं। ये सभी 2014 से पहले पाकिस्तान से भारत आए थे। सीएए (CAA) के तहत नागरिकता प्रमाण पत्र का पहला सेट बुधवार यानी 15 मई को 14 लोगों को जारी किया गया था। सीएए (CAA) लागू होने के लगभग दो महीने बाद पहली बार 14 लोगों को नागरिकता दी गई है। नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के तहत तीन पड़ोसी देशों से सताए गए गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय नागरिकता दी जाएगी।

Read Also: West Bengal: पश्चिम बंगाल के मालदा में गिरी आकाशीय बिजली, 11 लोगों की हुई मौत

पाकिस्तानी शरणार्थी दिलीप कुमार जयपाल ने कहा कि सीएए के तहत हमारे लिए बहुत अच्छा काम हो रहा है, बहुत सुविधा हो रही है । बीजेपी सरकार का बहुत धन्यवाद है कि जिसने हमको ये सुविधाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि वैसे तो नॉर्मल नैशनैलिटी दिल्ली से कराने में पैसा लगता है, लेकिन सीएए में हमारा 50-60 रुपये में काम हो जाएगा। उनका कहना था कि लगभग एक महीने के अंदर-अंदर मुझे नैशनैलिटी लेटर मुझे ऑनलाइन दिया जाएगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *