Read also- Chhattisgarh: बेमेतरा जिले में बम बनाने वाली फैक्ट्री में धमाका, 6 लोग घायल
उन्होंने कहा कि सरेंडर करने वाले 33 कैडरों में से दो महिलाएं माओवादियों की गंगालूर क्षेत्र समिति के तहत अलग-अलग शाखाओं और संगठनों में सक्रिय रह चुकी हैं।राजू हेमला उर्फ ठाकुर (35), पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) बटालियन नंबर एक का सदस्य है और सामो कर्मा प्लाटून नंबर एक सदस्य है।उन्होंने बताया कि दो नक्सलियों पर दो-दो लाख रुपये का इनाम था।
उन्होंने कहा कि नक्सलियों की आरपीसी (क्रांतिकारी पार्टी समिति) जनता सरकार के प्रमुख सुदरू पुनेम पर एक लाख रुपये का इनाम था।अधिकारी ने कहा कि इनामी तीनों लोग अतीत में सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमलों में कथित तौर पर शामिल थे।पुलिस ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले हर एक नक्सली को 25,000 रुपये दिए गए और सरकार की नीति के मुताबिक उनका पुनर्वास किया जाएगा।उन्होंने बताया कि इसके साथ ही इस साल जिले में अब तक 109 नक्सली हिंसा छोड़ चुके हैं, जबकि 189 को गिरफ्तार किया गया है।
Read also- Dombivli: डोंबिवली फैक्टरी विस्फोट मामले में बड़ी कार्रवाई -29 मई तक पुलिस हिरासत में मालिक
एसपी जितेंद्र यादव ने कही ये बात..
इनका जो सरेंडर करने का जो मुख्य कारण है कि ये जो माओवादियों कि जो विचारधारा है जिसमें हमेशा प्रताड़ना और लोगों को परेशान करना और लोगों के बीच में रहकर उनको ऐसे काम कराना जो ये करना नहीं चाहते हैं। उन सब से परेशान होकर ये मुख्य धारा से जुड़ना चाहते हैं और जो ये एक अच्छा संकेत है। जिसमें पुलिस, सीआरपीएफ, कोबरा, एसटीएफ का संपूर्ण एक योगदान हैं। जो नए कैंप्स खुल रहे हैं, नई सुविधाएं जो पहुंच रही हैं, रोड, पानी, बिजली ये सब पहुंच रहे हैं। लगातार ऑफ्स चल रहे हैं। तो ये सब कहना चाहिए कंमबाइड प्रयास है जिसके कारण ये 35 माओवादी हैं आज हमारे सामने सरेंडर किए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
