Scientists made mice with Y chromosomes: क्या आप इस बात को सोच सकते है कि कोई नर मादा बन जाए।यह सुनकर आप हैरान रह सकते है।आखिर ये कैसे संभव है।लेकिन जिस तरह से साईस दिन प्रतिदिन तरक्की कर रही है।विज्ञान ने असंभव कार्य को संभव करके दिखाया है।विज्ञान के द्वारा अब नर जीव को मादा में बदलने बेहद आसान हो गया। हाल में वैज्ञानिकों ने इसे लेकर नया एक्सपेरिमेंट किया है ।जिसमें नर चूहा अब मादा बन गया।नई स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ कि स्तनधारियों के क्रोमोसोम्स में इतनी ताकत होती है कि वे लिंग परिवर्तन आसानी से कर सकते है।
Read also-आरजेडी सांसद मनोज झा: इतिहास पीएम मोदी को कभी माफ नहीं करेगा
इस तरह मादा बन गया नर चूहा
नई स्टडी में वैज्ञानिकों ने चौंकाने वाला खुलासा किया।वैज्ञानिकों ने बताया कि शरीर में होने वाली बायोलॉजिकल प्रक्रियाओं को आरएनए प्रभावित करते हैं। ये आरएनए कई तरह के जीन्स से जुड़े रहते हैं और इनका चौथाई हिस्सा माइक्रो आरएनए होता है।रिसर्चर्स ने स्टडी के दौरान छह माइक्रो आरएनए ढूंढ निकाले जो लिंग तय करने में अहम रोल अदा करते हैं। इसके बाद वैज्ञानिकों ने विकसित होते चूहे के भ्रूण से ये 6 माइक्रो आरएनए हटा दिए। इसके बाद नर चूहा मादा में बदलने लगा।इस स्टडी के बाद से लिंग परिवर्तन की प्रक्रिया आसान हो गई है.
Read also-Chhattisgarh: सुरक्षाबलों के आगे 33 नक्सलियों ने हथियार डाले – पांच लाख के तीन इनामी नक्सली भी शामिल
SRY नाम का जीन केवल Y क्रोमोसोम में पाया जाता है यह नर के लक्षण पैदा करते है।अगर किसी में केवल X क्रोसोसेम है।तो ये जीन उसमें नहीं होगा । ऐसी स्थिति में मादा के लक्षण उत्पन्न होंगे । वैज्ञानिको ने ये भी दावा किया इस नई तकनीक से भविष्य में बच्चों का इच्छानुसार लिग तय कर सकेगे । इससे कहीं भी लिंगानुपात को सुधारा जा सकेगा ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter