Bihar News: 4 जून को इंडी गठबंधन वालों के इरादों पर सबसे बड़ा प्रहार होगा- PM Modi

bihar-news-on-june-4-there-will-be-the-biggest-attack-on-the-intentions-of-the-indi-alliance-pm-modi-narendramodi_primeminister-bihar-bjpgovernment-congress-indialliance-mamatabenerg

Voting Result: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 21 मई को कहा कि 4 जून को इंडी गठबंधन वालों के इरादों पर सबसे बड़ा प्रहार होगा। पहले चरण में इंडी गठबंधन पस्त हो गया था। इसके बाद के चरणों में इंडी गठबंधन ध्वस्त हुआ और अब कल जो पांचवा चरण हुआ, इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त हो चुका है। साथियो, 21वीं सदी का भारत इंडी गठबंधन के पापों के साथ आगे नहीं बढ़ सकता और इसलिए हर चुनाव में कांग्रेस-आरजेडी जैसे दलों पर जनता जोर का प्रहार कर रही है। चार जून को इंडी वालों के इरादों पर सबसे बड़ा प्रहार होगा।

Read Also: Weather Update: अगले 5 दिनों तक तेलंगाना में बारिश और तूफान का IMD ने लगाया पूर्वानुमान

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में ही इंडी गठबंधन पस्त हो गया था। इसके बाद के चरणों में इंडी गठबंधन ध्वस्त हुआ और अब कल जो पांचवा चरण हुआ, उसमें इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त हो चुका है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 21वीं सदी का भारत इंडी गठबंधन के पापों के साथ आगे नहीं बढ़ सकता और इसलिए हर चुनाव में कांग्रेस-आरजेडी जैसे दलों पर जनता जोर का प्रहार कर रही है। 4 जून को इंडी वालों के इरादों पर सबसे बड़ा प्रहार होगा। ये प्रहार होगा देश में भ्रष्टाचार पर, ये प्रहार होगा तुष्टिकरण की राजनीति पर।

Read Also: Congress: पूर्व PM राजीव गांधी की 33वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस के बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

आगे कहा कि ये प्रहार टुकड़े-टुकड़े गैंग पर होगा। समाज को लड़ाने वाली गंदी सोच पर, ये प्रहार होगा सनातन को गाली देने वाली विकृत मानसिकता पर ये प्रहार होगा अपराधी-माफिया-जंगलराज पर ये प्रहार होगा इसके साथ ही महिला विरोध मानसिकता पर ये प्रहार होगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *