Lok Sabha Election Results: मतगणना की तैयारियां पूरी, 4 जून को सामने आएगा जनता का फैसला !

Lok Sabha Election Results: देश में सात चरणों में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, 4 जून को चुनाव परिणाम भी आने वाले है। जनता के फैसले एवं उम्मीदवारों की किस्मत का पिटारा कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी(CCTV) की निगरानी में खुलेगा। इसके लिए हरियाणा के सभी जिलों के साथ चरखी दादरी जिला प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है, वहीं देश के विभिन्न राज्यों में भी मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

Read Also: Delhi Water Crisis: दिल्ली में जल संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट गंभीर, इमरजेंसी मीटिंग बुलाने का दिया आदेश

लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Election ) की मतगणना को लेकर चरखी दादरी जिले में कड़ी सुरक्षा के चाक चौबंद किए जा चुके हैं। मतगणना थ्री लेयर सुरक्षा में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी। प्रशासनिक अधिकारियों ने मतगणना की तैयारियों का जायजा लेते हुए और रिहर्सल करवाते हुए मतगणना अधिकारी व कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए। मतगणना के दौरान 250 कर्मचारी काउंटिंग के लिए और 400 पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे। मतगणना केंद्र में एजेंटों से लेकर कर्मचारियों एवं प्रत्याशियों को आई कार्ड चैक करने के बाद ही एंट्री मिल पाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी मनदीप कौर ने चरखी दादरी जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में बनाए गए मतगणना केंद्रों का जायजा लिया और बारीकी से मतगणना तैयारियों का निरीक्षण करते हुए निष्ठा व निष्पक्ष रूप से काउंटिंग के निर्देश दिए। इस दौरान ऑब्जर्वर की मौजदूगी में कर्मचारियों को रिहर्सल भी करवाई गई।

Read Also: Kangana Ranaut Reaction: रवीना टंडन के मारपीट मामले पर आया कंगना का रिएक्शन, कहा- 5-6 लोग और होते तो…

डीसी मनदीप कौर ने बताया कि थ्री लेयर सुरक्षा के बीच सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में उचित प्रबंधों के बीच Lok Sabha Election की मतगणना करवाई जाएगी। मतगणना करने वाले स्टाफ की ट्रेनिंग का कार्य हो चुका है व मतगणना स्टाफ सदस्यों की अंतिम रिहर्सल भी करवाई जा चुकी है। दादरी और बाढड़ा दोनों विधानसभा क्षेत्रों में बने मतगणना केंद्रों पर 14-14 टेबल लगाई जाएंगी और एक-एक टेबल एआरओ के लिए होगी। इसके अलावा 3-3 टेबल रिजर्व रहेंगी। मतगणना स्टॉफ को निर्देश दिए गए हैं कि वे समय पर पहुंचे और अपने साथ मोबाइल सहित कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ना लाएं। वहीं ऑब्जर्वर के अलावा चिकित्सा टीम भी मौके पर मौजूद रहेगी। वहीं एसपी पूजा वशिष्ठ ने सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना केंद्रों के बाहर बैरीगेटिंग लगाई जाएंगी और सुरक्षा के लिए 400 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *