Sanju Samson IPL 2024 fine: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) पर आईपीएल (PL 2024) नियमों की अनदेखी करने के लिए बुधवार 8 मई को मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। आरआर मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से 20 रन से हार गई थी।
Read Also: Delhi: एयर इंडिया एक्सप्रेस में केबिन क्रू की कमी के कारण 80 से ज्यादा उड़ानें हुईं रद्द
क्यों लगा जुर्माना?- इस मैच में 222 रन के टारगेट का पीछा करते हुए आरआर केवल 201 रन बना पाई। सैमसन ने 86 रन बनाए थे। उन पर किस वजह से जुर्माना लगा है, ये साफ नहीं है। माना जा रहा है कि अंपायर के आउट देने पर उन्होंने जो बहस की थी, जुर्माना उसके लिए ही लगा है। 16वें ओवर में शाई होप ने बाउंड्री पर सैमसंग का कैच लपका था।
Read Also: Aadhar card: अगर अभी तक नहीं किया आधार कार्ड अपडेट तो जल्द कर लें, नहीं तो…
नियम उल्लंघन- आईपीएल (PL 2024) ने बयान में कहा, सैमसन ने आईपीएल नियम के आर्टिकल 2.8 के तहत लेवल वन की गलती की है। उन्होंने अपनी गलती और मैच रेफरी का फैसला मान लिया है। इससे पहले 10 अप्रैल को जयपुर में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आरआर की धीमी गेंदबाजी के लिए सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा था।
बता दें, 46 गेंदों पर संजू ने 86 रनों की शानदार पारी खेली। संजू ने अपनी पारी में 186.95 का स्ट्राइक रेट बनाया, जिसमें 8 चौके और 6 लगाए गए। 16वें ओवर में, संजू को लगता था कि वह राजस्थान 222 का लक्ष्य चेज करवा देंगे, लेकिन वह मुकेश कुमार की चौथी गेंद पर बाउंड्री लाइन पर शाई होप के हाथों कैच आउट हो गया। सैमसन के इसी बाहर निकलने का भी प्रश्न उठाया गया।