PM मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने की तैयारियां जोरों पर, कई विदेशी मेहमान बढ़ाएंगे कार्यक्रम की शोभा !

PM Narendra Modi Oath Taking Ceremony

देश के मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री(PM) पद की शपथ लेंगे। कई विदेशी राष्ट्रीय अध्यक्षों की मौजूदगी में शपथ ग्रहण समारोह होगा। वहीं 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 15 जून के आसपास शुरू होने की संभावना है।

पीएम नरेंद्र मोदी 9 जून 2024 की शाम 7.15 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु उन्‍हें पद की गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। राष्‍ट्रपति केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। शपथ ग्रहण को यादगार बनाने की तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं। शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

Read Also: CWC की बैठक संपन्न, राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने का प्रस्ताव हुआ पारित

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक इस बार पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्‍सा लेने के लिए भारत के पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के नेताओं को विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होने का न्‍यौता दिया गया है। श्रीलंका के राष्ट्रपति महामहिम रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति महामहिम डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री महामहिम प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्‍सा लेने के लिए निमंत्रण को स्‍वीकार कर लिया है।

शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनी, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) कमांडो, ड्रोन और ‘स्नाइपर’ को तैनात किया गया है। वहीं 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 15 जून के आसपास शुरू होने की संभावना है।

सूत्रों के मुताबिक पहला सत्र जून के तीसरे सप्ताह में सदन के सदस्यों के रूप में नवनिर्वाचित उम्मीदवारों द्वारा शपथ ग्रहण के साथ शुरू होगा। शपथ ग्रहण दो दिनों तक जारी रहने की संभावना है, जिसके बाद नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। अगले दिन राष्ट्रपति लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे, जिससे सत्र का औपचारिक उद्घाटन होगा। वहीं सत्र के 22 जून को समाप्त होने की संभावना है।

Read Also: कांग्रेस नेता ने की PM मोदी की तारीफ..कहा, PM मोदी का जादू चल गया

राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह से पहले बैठकों के कई दौर देखने को मिल सकते हैं। आज भी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के बीच महत्वपूर्ण बैठक हुई है इसमें शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों और अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *