नहीं रहे मीडिया मुगल रामोजी राव…नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

Ramoji Rao: Media mogul Ramoji Rao is no more... final farewell given with tearful eyes, Telangana, ramoji rao, eenadu, ramoji film city, passed away, hyderabad, news and updates, news in hindi, India News in Hindi, Latest India News Update, #entertainment, #NarendraModi, #Hyderabad, #Telangana, #RamojiRao, #media, #LatestNews-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Ramoji Rao: मीडिया दिग्गज और रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव का अंतिम संस्कार रविवार को राजकीय सम्मान के साथ कर दिया गया। रामोजी फिल्म सिटी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया, उनके बेटे किरण ने मुखाग्नि दी। रामोजी समूह के चैनलों में से एक ईटीवी तेलंगाना के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से उनका इलाज चल रहा था। जिसके बाद आज 8 जून को 88 साल की उम्र में रामजी राव ने सुबह 4.50 पर अंतिम सांस ली।

Read Also: पुलिस और नामी ड्रग तस्कर के बीच मुठभेड़, बदमाश ने पुलिस पर चलाई गोली, फिर…

बता दें, समाचार और मनोरंजन उद्योग में क्रांति लाने वाले रामोजी राव का शनिवार 8 जून को तड़के निधन हो गया था। अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले नेताओं में टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू भी थे। ईनाडु अखबार और ईटीवी चैनल समूह के साथ अविभाजित आंध्र प्रदेश में मीडिया उद्योग में सनसनी पैदा करने वाले रामोजी राव पद्म विभूषण भी थे।

Read Also: 39 साल की हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर, जानें कैसे हुईं बॉलीवुड में फेमस?

कल यानी 8 जून को रामोजी राव के निधन की खबर सुनते ही PM मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि रामोजी राव के योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर गहरी छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा कि अपनी शानदार कोशिशों के जरिए उन्होंने मीडिया और मनोरंजन जगत में नई सोच और नए स्टेंडर्ड सेट किए। आगे का कि “रामोजी राव गारू भारत के विकास के प्रति बेहद भावुक थे। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनसे बातचीत करने और उनके ज्ञान से लाभ उठाने के कई मौके मिले। इस मुशिकल समय में उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *