शाहीन बाग के सैकड़ों मुस्लिमों ने आज दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू के नेतृत्व में बीजेपी का दामन थामा है। बीजेपी नेताओं ने यहां तक दावा किया है कि पार्टी में शामिल होने वाले लोग शाहीन बाग में किए गए सीएए के खिलाफ प्रोटेस्ट में भी शामिल थे।
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू और प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता की मौजूदगी में शाहीन बाग के 100 से भी ज्यादा मुसलमान आज बीजेपी में शामिल हुए। पार्टी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से शहजाद अली, डॉक्टर मेहरीन, तबस्सुम और उनके समर्थक हैं। शाहीन बाग के मुसलमानों को पार्टी में शामिल कराने के बाद बीजेपी उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने कहा कि ज्यादातर लोग सीएए के खिलाफ हुए प्रदर्शन में भी शामिल थे।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व दिल्ली प्रभारी श्री @ShyamSJaju एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री @adeshguptabjp की उपस्थिति में शहजाद अली, डॉ मेहरीन, तबस्सुम हुसैन सहित बड़ी संख्या में शाहीन बाग के मुस्लिम भाई-बहन भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। pic.twitter.com/fCnrtNstQC
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) August 16, 2020
बीजेपी में शामिल हुए शहजाद अली ने कहा कि सीएए के खिलाफ शाहीन बाग के प्रदर्शन में वहां के सभी लोग शामिल थे। शहजाद अली ने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने मामले को भड़काया और लोगों को गुमराह किया था। शहजाद अली ने दावा किया कि चुनाव के दौरान इलाके में बीजेपी के खिलाफ पोस्टर लगाए जाते हैं ताकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मुसलमानों का वोट हासिल कर सकें। हालांकि सीएए सही है या गलत इस पर शहजाद शहजाद अली ने सीधे-सीधे कुछ भी नहीं कहा।
इसके अलावा पार्टी में शामिल हुई महिलाओं ने तीन तलाक पर मोदी सरकार के कानून की तारीफ की और इसे तीन तलाक का दंश झेलने वाली महिलाओं के लिए बड़ी जीत बताया है।
बीजेपी में इन लोगों की तब एंट्री हुई है जब नजदीक में दिल्ली में कोई चुनाव नहीं है। मगर ये भी नहीं भूलना चाहिए कि सीएए के खिलाफ शाहीन बाग का प्रदर्शन खास तौर से बीजेपी शासित केंद्र सरकार के खिलाफ ही था। ऐसे में शाहीन बाग के मुसलमान अगर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं तो सवाल उठना लाजमी है कि क्या वास्तव में बीजेपी उन्हें समझाने में कामयाब रही।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

