हरियाणा कांग्रेस को बड़ा झटका देकर किरण चौधरी बेटी श्रुति संग BJP में शामिल, किसको नफा किसे नुकसान ?

हरियाणा की कांग्रेस विधायक रहीं किरण चौधरी और उनकी बेटी पूर्व सांसद श्रुति चौधरी आज बीजेपी(BJP) में शामिल हो गई। दिल्ली में उन्होंने पार्टी का दामन थामा। इस दौरान हरियाणा के सीएम नायब सैनी, पूर्व सीएम मनोहर लाल समेत बीजेपी के बड़े नेता मौजूद रहे। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले BJP में इन कद्दावर कांग्रेसियों की एंट्री बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है और कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकती है।

हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने BJP का कमल थाम लिया है। किरण चौधरी अपनी बेटी श्रुति के साथ बीजेपी में शामिल हुईं। किरण चौधरी बेटी श्रुति चौधरी के साथ बीजेपी हेडक्वार्टर में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुईं।

Read Also: तमिलिसाई सुंदरराजन का बड़ा दावा कहा,मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर किया गया था पेश

किरण चौधरी और श्रुति चौधरी के BJP में शामिल होने पर CM नायब सैनी ने कही ये बात

इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किरण चौधरी का स्वागत करते हुए कहा कि पुत्र-मोह और राजनीतिक जागीरदारी के खिलाफ मजबूत आवाज उठाने वाली हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल जी की बहू कांग्रेस की दिग्गज नेत्री किरण चौधरी और उनकी बेटी पूर्व सांसद श्रुति चौधरी का BJP परिवार में स्वागत है। बीजेपी में आपकी पूरी तरह कद्र भी की जाएगी और आपकी विरासत के साथ-साथ आपकी कार्य क्षमताओं का सदुपयोग भी हरियाणा में बीजेपी के साथ होगा।

किरण और श्रुति का BJP में स्वागत कर ये बोले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल ने कहा कि मेरा परिचय बहन किरण जी से उसे समय से है जब हम बंसी लाल जी के साथ मिलकर काम करते थे उनका शरीर कांग्रेस में रहा होगा लेकिन मन उनका हमेशा बीजेपी में रहा है।

BJP ज्वाइन कर किरण चौधरी ने दिया ये बयान

बीजेपी में शामिल होने के बाद किरण चौधरी ने कहा कि मैं कांग्रेस की बहुत समर्पित कार्यकर्ता थी। मैंने कड़ी मेहनत से अपना जीवन कांग्रेस को समर्पित कर दिया। लेकिन कुछ सालों से मैंने देखा कि हरियाणा कांग्रेस एक व्यक्ति-केंद्रित पार्टी बन गई है। उन्होंने आगे कहा कि मैंने यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया कि मेरे कार्यकर्ताओं को उनके उचित अधिकार, समान अधिकार मिलें। इस दौरान किरण चौधरी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आज मैंने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि प्रधानमंत्री ने 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लिया है। मुझे पूरा विश्वास है कि भारत दुनिया में चमकेगा। प्रधानमंत्री द्वारा किए गए जनकल्याण कामों की वजह से ही दिल्ली में तीसरी बार BJP की सरकार बनी है।

श्रुति चौधरी ने BJP में शामिल होकर कही ये बात

किरण चौधरी की बेटी पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा कि मैं प्रधानमंत्री से प्रेरित हूं, जिन्होंने देश के कल्याण के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए हैं और भारत का नाम दुनिया भर में रोशन किया है

Read Also: सेना को बड़ी कामयाबी,रियासी हमले में आतंकियों की मदद करने वाला गिरफ्तार

दरअसल, किरण चौधरी अपनी बेटी श्रुति के लिए भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस से टिकट मांग रही थी, मगर पार्टी ने उनकी जगह महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक राव दान सिंह को टिकट दिया। हालांकि चुनाव में उनकी हार हुई। उसके बाद राव दान सिंह ने बिना नाम लिए चौधरी पर भितरघात का आरोप लगाया था।

बहरहाल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री रहे बंसीलाल की बहू किरण चौधरी और पोती श्रुति चौधरी BJP में शामिल हो गई है। इसके साथ ही बीजेपी के साथ एक दिलचस्प संयोग भी बन गया है,अब हरियाणा के तीनों लालों के ‘लाल’ बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. यानी देवीलाल, भजनलाल, बंसीलाल की पीढ़ियां अब बीजेपी से जुड़ गई हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *