Rahul Gandhi on PM MODI:राहुल गांधी ने विदेशी अखबार को दिए इंटरव्यू में मोदी सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है।राहुल गांधी ने UK के फाइनेंशियल टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा है कि भारतीय राजनीति में बड़े बदलाव हुए हैं। भारतीय राजनीतिक व्यवस्था का दायरा बढ़ा है। इस बार जीत के आंकड़ें ऐसे हैं कि एक छोटी सी चूक मोदी सरकार को गिरा सकती है।
Read Also: Rajasthan: प्रदेश के 9 जिलों में हीटवेव की चेतावनी, जानें कब मिलेगा गर्मी से आराम?
इसी के साथ राहुल गांधी ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेमे में बड़ा असंतोष है। राहुल गांधी ने ये भी कहा कि पीएम मोदी के खेमे में ऐसे लोग हैं, जो हमारे संपर्क में है साथ ही ऐसे में गठबंधन के सहयोगी मुंह मोड़ सकते हैंराहुल गांधी ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजे बताते हैं कि भारतीय राजनीति में बड़ा बदलाव हो रहा है।उन्होंने कहा कि बीजेपी को बहुमत नहीं मिलने की दिशा में इस बार मोदी सरकार को पांच साल का कार्यकाल पूरा करने में कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है
इससे पहले राहुल गांधी ने 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजों को बीजेपी की विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ जनादेश बताया था, और अब विदेशी अखबार को दिए इंटरव्यू में बड़े दावे किए हैं।