Weather: वैसे तो पूरे देश में गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है। बात करें अगर राजस्थान के मौसम की तो प्रदेश में गर्मी से हालात बेहद खराब हो रहे हैं। आज यानी बुधवार 19 जून को राज्य के नौ जिलों में मौसम विभाग ने हीट वेव की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार आज दोपहर में (गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, अलवर, भरतपुर और धौलपुर)इनमें से कुछ स्थानों पर हीट वेव चल सकता है।
Read Also: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 से उछलकर 77.5 हजार के पार, निफ्टी 32 के ऊपर
बता दें, राजस्थान एक बार फिर हीट वेव का शिकार हो गया है। कल यानी मंगलवार 18 जून को भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में हीट वेव का असर दिखा था। साथ ही आज बुधवार को भी प्रदेश के 9 जिलों (गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, अलवर, भरतपुर और धौलपुर) में हीट वेव की चेतावनी दी गई है। इसके मौसम विभाग ने राहत की खबर देते हुए ये कहा है कि कल यानी गुरुवार 20 जून से राज्य के मौसम तंत्र में बदलाव देखने को मिल सकता है।
Read Also: Ambala: ‘इंटरनेशनल योग डे’ के लिए रिहर्सल शुरु, कार्यक्रम में PM मोदी भी होंगे शामिल
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, कोटा, बारां और झालावाड़ में मौसम में बदलाव के साथ ही आंधी और बारिश हो सकती है। मौजूदा हालात को देखते हुए इस बार राजस्थान में मानसून जून के अंत तक ही आ सकता है। हालाँकि, 20 जून तक यह राजस्थान पहुंचने की उम्मीद की गई थी लेकिन यह दक्षिण गुजरात से आगे नहीं बढ़ा है। बीते 24 घंटे में श्रीगंगानगर जिले में सबसे अधिक 44.8 डिग्री सेल्सियस का तापमान हुआ। श्रीगंगानगर के अलावा पिलानी, चूरू, बीकानेर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, हनुमानगढ़ और करौली में भी तेज गर्मी रही और हीट वेव चली।