PT Usha :राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय ने रविवार को गुजरात के गांधीनगर में भारत ओलंपिक अनुसंधान और शिक्षा केंद्र की शुरुआत करके अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया।आईओए अध्यक्ष पी.टी. उषा और आईओए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय पटेल के साथ आरआरयू के लावड़-देहगाम कैंपस में कार्यक्रम में मौजूद रहे।
Read also- Bomb Threat On Flight: एयरलाइन को बम से उड़ाने की फेक जानकारी देने के आरोप में शख्स गिरफ्तार
BCORE के पास अत्याधुनिक उपकरण, और ऐतिहासिक लाइब्रेरी है। इसमें खेल विज्ञान में ज्यादा रिसर्च के लिए लैब भी है।बीसीओआरई का मिशन रिसर्च, एजुकेशन और ट्रेनिंग के जरिए एथलेटिक टेलैंट को बढ़ावा देना है।ये सेंटर घरेलू और वैश्विक मंच पर ओलंपिक खेलों में भारत की स्थिति को और मजबूत करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Read also- Delhi Rain: दिल्ली एनसीआर का मौसम हुआ सुहावना,झमाझम बारिश से मिली गर्मी से राहत
अजय पटेल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आईओए ने कहा ये BCORE का जो इनिशिएटिव लिया है, वो जो हमारे एथलीट है, कोच है उनकी जो भी कमियां थी, उनमें जो खूबियां जरूरी है वो डालने के लिए जो रिसर्च सेंटर बनाया है उससे बहुत बड़ा फायदा होने वाला है आने वाले दिन में। प्रधानमंत्री साहब का सोच है कि 2036 में ओलंपिक इंडिया में हो। तो उसके लिए उनकी जो सोच है, उसमें ये BCORE बहुत बड़ा रोल प्ले करेगा।
पी. टी. उषा अध्यक्ष आईओए ने कहा यह राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय की एक सराहनीय पहल है। तस्वीरें देखने के बाद, मुझे विश्वास है कि जब एथलीट और दूसरे लोग इस सुविधा का दौरा करेंगे, तो वे ओलंपिक आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित होंगे। ये केंद्र ज्ञान के भंडार के रूप में काम करेगा, जिसमें ओलंपिक से जुड़े डेटा, प्रशिक्षण पद्धतियों, खेल विज्ञान और खिलाड़ियों के विकास से जुड़ी जानकारी होगी।”
