उत्तरी दिल्ली नगर निगम अपनी आर्थिक हालात सुधारने के लिए दिल्लीवालों पर टैक्स का बोझ बढ़ाने की तैयारी कर रही है। टैक्स बढ़ोतरी का प्रस्ताव एमसीडी की कल होने वाली बैठक में मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा। टैक्स बढ़ोतरी के प्रस्ताव का आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों ने विरोध किया है।
दक्षिण दिल्ली नगर निगम के बाद अब उत्तरी दिल्ली नगर निगम भी दिल्ली वालों की जेब पर टैक्स का बोझ बढ़ाने जा रही है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम एक तरफ तीन टैक्स में बढ़ोतरी करने की तैयारी में है तो दूसरी तरफ उत्तरी दिल्ली में रहने वाले पेशेवर लोगो पर पहली बार प्रोफेशनल टैक्स का बड़ी मार पड़ने वाली है। एमसीडी ने प्रॉपर्टी टैक्स ,इलेक्ट्रिक चार्ज और रजिस्ट्री ट्रांसफर फीस में कई गुणा बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया है।
Also Read- Dream 11 ने जीती आईपीएल की स्पॉन्सरशिप, टाटा जैसी कंपनी को दी मात
आंदोलन की चेतावनी
टैक्स बढ़ोतरी का प्रस्ताव बुधवार को होने वाली उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में पेश किया जाएगा… इस प्रस्ताव में प्रोफेशनल टैक्स लगाने का भी सुझाव दिया गया है …आम आदमी पार्टी ने प्रस्तावित बढ़ोतरी के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी एमसीडी के प्रस्ताव का विरोध कर रही है। नार्थ एमसीडी में कांग्रेस दल के नेता मुकेश गोयल ने कहा है कि वो लोगों की जेब पर भार डालने वाले किसी भी प्रस्ताव का समर्थन नही करेगी । टैक्स बढ़ोतरी के प्रस्ताव को लेकर जिस तरह एमसीडी घिरती हुई नजर आ रही है उसके बाद देखना होगा कि टैक्स में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को कल मंजूरी मिलती है या नहीं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

