Online Fraud:आपने अक्सर आपने ध्यान दिया होगा कि जब हमें Google Play Store पर कोई ऐप नहीं मिलता तो हम गूगल पर जाकर APK File के माध्यम से उस ऐप को आसानी से डाउनलोड कर लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं यह कितना आपके डिवाइस के लिए सही नहीं है।किसी भी एप को डाउनलोड करने से पहले उसे वेरीफाई करना बेहज जरुरी है। लेकिन कई लोगों को यह नहीं पता कि वेरीफाई कैसे किया जाता है. तो आइए जानते हैं इसके तरीके.
Read also-AAP मंत्री आतिशी ने बीजेपी पर लगाया ये गंभीर आरोप , गरमाई सियासत
ऐसे करे APP को वेरीफाई – कई भारतीय यूजर्स को यह नहीं पता कि APP वेरीफाई कैसे किया जाता है. तो आइए जानते हैं इसके तरीके.Google Play Store के माध्यम से ही ऐप डाउनलोड करें.किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके नीचे दिए गए रिव्यू को जरूर ध्यान से पढ़ें इसके साथ ही गूगल प्ले स्टोर की रेटिंग जरूर चेक करें।उसके बाद ही उस ऐप को डाउनलोड करे ।
1. गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर के माध्यम से ही ऐप डाउनलोड करें ।
2.किसी भी ऐप को इंस्टॉल करने से पहले ऐप के नीचे दिए रिव्यू को जरूर ध्यान से पढ़ें अगर अच्छी रेटिग न हो तब ऐप को डाउनलोड करने से बचे।
3.गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर पर ऐप की सेटिंग जरुर चेक करें ।
Read also-UP News: बीजेपी की हार पर योगी आदित्यनाथ ,अति आत्मविश्वास”ने लोकसभा चुनाव में BJP को नुकसान पहुंचाया
ध्यान रखें ये बातें- बता दें कि ऐप को डाउनलोड करते समय सावधानी बरतना बेहद जरुरी है। ऐप को डाउनलोड करने का सही तरीका ये है कि अगर आप एंड्रॉयड फोन को यूज करते है तब आप गूगल प्ले स्टोर से ही ऐप को डाउनलोड करे। अगर आप एपल का फोन यूज करते है तब आप ऐप स्टोर से ही ऐप इंस्टॉल करें। थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म या APK File के जरिए ऐप इंस्टॉल बिल्कुल भी न करे।