(अनमोल कुमार): राजधानी दिल्ली में मंगलवार हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिनों तक मौसम यूं-ही सुहाना बना रहेगा वही हल्की बारिश होने की भी संभावना मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है। साथ ही बारिश होने से वायु प्रदूषण से भी बड़ी राहत लोगों को मिली है।
दिल्ली एनसीआर में बीते दिन हुई बारिश से मौसम बदल गया है। बीते 2 दिनों से दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुक कर कहीं रिमझिम तो कहीं हल्की बारिश देखने को मिली। इससे मौसम सुहाना तो हो ही गया है। वहीं उमस भरी गर्मी से भी लोगो को राहत मिली है। राहत की बात ये भी है कि मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को भी दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इसका साफ मतलब है कि दिल्ली में अभी मानसून की बारिश होगी। साथ ही केवल बुधवार ही नही बल्कि 26 सितंबर तक मौसम का मिजाज इसी तरह का बना रहेगा ऐसा मौसम विभाग की और से पूर्वानुमान लगाया गया है। Weather news Today,
Read also:सीमापुरी में दर्दनाक हादसा, सड़क किनारे सो रहे लोगो को ट्रक ने कुचला 4 की मौत
इस दौरान हल्की से तेज बारिश भी हो सकती है। ऐसे में तापमान में फिर से गिरावट होगी और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वही दिल्ली के आस पास के इलाकों में भी इसी तरह का मोसम बना रहेगा। वही दोहरी राहत की बात ये भी है की दिवाली से पहले वायु प्रदूषण राजधानी में काफी बढ़ जाता है। इसकी एक झलक भी मंगलवार सुबह देखने को मिली जब आनंद विहार समेत दिल्ली के कई इलाकों में वायु प्रदूषण बहुत खराब स्थिति में दर्ज किया गया। हालांकि बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में भी गिरावट आई है जिससे लोगों को एक बड़ी राहत मिलती दिख रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
Weather news Today,
