हरियाणा में 2 घंटे की हड़ताल पर डॉक्टर्स, घंटों करना पड़ा मरीजों को इंतजार

Doctors on Strike: Doctors on strike for 2 hours in Haryana, patients had to wait for hours, Haryana civil medical service association, doctors on strike, haryana government, Fatehabad News in Hindi, Latest Fatehabad News in Hindi, Fatehabad Hindi Samachar, Doctors on Strike in Haryana, #haryana, #HaryanaNews, #doctor, #DoctorStrike, #patientcare, #patience, #LatestNews, #LatestUpdates, #latest, #Fatehabad, #HaryanaGovernment, #DoctorsOnStrike, #HaryanaHealth, #medicalemergency, #SaveOurDoctors, #healthcareincrisis, #StandWithDoctors, #haryanadoctorsprotest, #patientssuffering, #supportourdoctors, #healthcareindanger-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Doctors on Strike: हरियाणा में डॉक्टर्स सोमवार यानी की आज 15 जुलाई को अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे। यह हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन का आह्वान था। आज सुबह 9 बजे से 11 बजे तक हड़ताल थी। इस दौरान, डॉक्टरों ने सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया। 25 जुलाई के बाद, डॉक्टरों ने कहा कि वे अनिश्चित हड़ताल पर जाएंगे अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है। दूसरी ओर इस हड़ताल से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Read Also: अहमदाबाद-वडोदरा हाइवे पर बस और ट्रक की टक्कर… 6 की मौत, 8 घायल

बता दें, कल यानी रविवार को छुट्टी के बाद आज ओपीडी खुली, जिसकी वजह से काफी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचे। जब मरीज उपचार के लिए ओपीडी में गए तो वहां पर उन्हें कोई डॉक्टर नहीं मिला। डॉक्टरों के हड़ताल पर होने के कारण मरीजों को इंतजार करना पड़ा, जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कत भी हुई। फतेहाबाद में एसोसिएशन के प्रधान भरत सहारण ने कहा कि मांगों को लेकर पहले भी हड़ताल की गई थी, जब तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा था कि सरकार उनकी मांगों पर विचार कर रही है और जल्द ही उन्हें पूरा किया जाएगा। लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। इसके चलते उन्हें मजबूरन हड़ताल करनी पड़ रही है और सरकार इसके लिए जिम्मेदार है।

Read Also: सस्ते डॉक्टर ने पेश की मिसाल, सिर्फ 10 रुपये में होगा हर मर्ज का इलाज

दरअसल, डॉक्टरों की मांग ये है कि सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञों की बहुत कमी है, इसलिए विशेषज्ञों का अलग कैडर बनाया जाए। पीजी बांड की राशि में कमी की जाए। इस हड़ताल के चलते सुबह 9 बजे से 11 बजे तक ओपीडी भी पूरी तरह से बंद रहा। अस्पताल परिसर में चिकित्सकों ने एकत्रित होकर अपनी लंबी मांगों को पूरा करने की मांग की। स्वास्थ्य विभाग में विशेषज्ञों के लिए अलग से कैडर बनाने की मांग की जा रही है, जिला प्रवक्ता डॉ. प्यारेलाल मलिक और एसोसिएशन के जिला प्रधान डॉ. राहुल आंतिल ने बताया। मुख्यमंत्री की घोषणा में इसका समावेश था। दो वर्ष बीत गए लेकिन कोई प्रगति नहीं हुई।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *