Microsoft Outage: माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विसेज में तकनीकी दिक्कत के चलते दुनिया भर में एयरलाइंस टीवी टेलीकास्ट बैंकिंग और कई कॉर्पोरेट सर्विस के कामकाज पर आज भारी असर पड़ा। भारत अमेरिका ब्रिटेन जर्मनी, इटली, कनाडा और अन्य देशों में करीब 1400 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल हो गईं। वहीं 3000 विमान ने देरी से उड़ान भरी भारत में 5 एयरलाइंस प्रमुख तौर पर इस दिक्कत से प्रभावित हुईं, इसमें इंडिगो, स्पाइसजेट, आकासा एयर, विस्तारा और एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट शामिल रहीं।
Read Also: कांवड़ पर योगी का फरमान… विपक्ष के सवाल से मचा राजनीतिक बवाल
बता दें, तकनीकी दिक्कत के चलते इन फ्लाइट्स की बुकिंग चेकिंग और फ्लाइट अपडेट सर्विस प्रभावित हुए एयरपोर्ट पर लोग सर्विसेज नहीं मिलने से भारी परेशानी में दिखाई दिए। हैदराबाद और बेंगलुरु में ज्यादातर कॉरपोरेट कंपनी में वायरस अटैक की बात कही जा रही है। सिस्टम ब्लू स्क्रीन में आने के बाद स्टार्ट हुए हैं हैदराबाद में कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को अगले आदेश तक सिस्टम ऑफ रखने को कहा है। दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के कुछ यूजर्स को अपने लैपटॉप पर नीली स्क्रीन दिखाई दे रही है, इसमें उनके सिस्टम ऑटोमेटेकली रीस्टार्ट या शटडाउन हो गए हैं।
दरअसल, इस तकनीकी दिक्कत के चलते भारत और अमेरिका सहित दुनियाभर के कई देशों में विमान सेवाएं ठप हो गईं। माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में दिक्कतों की वजह से भारी संख्या में उड़ान सेवाएं प्रभावित हुई हैं। कई कंपनियों के विमान उड़ान नहीं भर पाये। भारत में दिल्ली, मुंबई ओर बेंगलुरु एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स तय समय से उड़ान नहीं भर पाईं। लिहाजा भारत सरकार ने इन तकनीकी दिक्कतों के बाद माइक्रोसॉफ्ट से संपर्क किया। कई देशों की सरकारों ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है।
Read Also: वलसाड और सूरत स्टेशन के बीच मालगाड़ी पटरी से उतरी, रेल सेवाएं बाधित
माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप होने पर मचे हड़कंप के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि MEITY वैश्विक स्तर पर हुई इस तकनीकी खामी के संबंध में माइक्रोसॉफ्ट और उसके सहयोगियों के संपर्क में है। इस आउटेज के कारण की पहचान कर ली गई है और समस्या के समाधान के लिए अपडेट जारी कर दिए गए हैं। सीईआरटी टेक्निकल एडवाइजरी कर रहा है। एनआईसी नेटवर्क इससे प्रभावित नहीं हुआ है। माइक्रोसॉफ्ट एज्योर क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफार्म है यह एप्लीकेशन और सर्विसेज को बनाने डिस्प्ले और मैनेज करने का काम करता है वहीं माइक्रोसॉफ्ट 365 प्रोडक्टिविटी सॉफ्टवेयर है जिसमें वर्ड एक्सल ,पावरप्वाइंट, आउटलुक और वन नोट जैसे लोकप्रिय एप्लीकेशन शामिल है।