Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंथाचौक श्रीनगर आधार शिविर से बड़े उत्साह के साथ रवाना हुआ।अमरनाथ यात्रा में आए हुए तीर्थयात्रियों ने कहा कि यहां पर सरकार ने बहुत अच्छी सुरक्षा व्यवस्था की है।खाने-पीने से लेकर सिक्योरिटी सब शानदार है।52 दिन की यात्रा 29 जून को कश्मीर के बालटाल और पहलगाम बेस कैंप से औपचारिक रूप से शुरू हुई थी और 19 अगस्त को खत्म होगी।
जम्मू क्षेत्र में बढ़ा आतंकवाद – हाल ही में हुई आतंकी घटनाओं के बाद बेस कैंपों और यात्रा के रास्ते पर सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं।डोडा जिले के देसा इलाके में घात लगाकर किए गए हमले में चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी।सुचारू यात्रा पक्की करने के लिए थर्ड लेवल सिक्योरिटी, एरिया डोमिनेन्स, रूट डिप्लोएमेंट और चौकियों समेत व्यवस्थाएं की गई हैं।
Read also-ब्रजमंडल यात्रा से पहले नूंह में मोबाइल इंटरनेट बंद, आज शाम से SMS भी नहीं भेज पाएंगे लोग
यात्रा से खुश नजर आए श्रद्धालु – अमरनाथ यात्रा में आए हुए श्रद्धालु शांति त्रिवेदी ने कहा पहली बार यात्रा में आए हैं बिहार से आए हैं। बहुत अच्छा लगा आने में। बाबा पर श्रद्धा है। हमें बहुत दिनों बाबा अमरनाथ की श्रद्धा लगी थी इसलिए हम आए हैं और बहुत अच्छा लग रहा है बहुत अच्छी व्यवस्था है यहां की।
Read also-नेम प्लेट विवाद पर NDA में छिड़ा घमासान, CM योगी के आदेश पर जयंत चौधरी ने जताई आपत्ति
श्रद्धालु द्वेष राज ने यात्रा की तारीफ – द्वेष राज ने यात्री की तारीफ करते हुए कहा अरेंजमेंट्स सर यहां का बहुत अच्छा रहा। हम शुक्रिया करते हैं यहां की गवर्मेंट को कि जो इतनी सारी व्यवस्था कर रखी है हमारे लिए। खाने-पीने, रहने प्लस ट्रेफिक गाड़ी का जो हम आ जा रहे हैं। हमें सब चीज अच्छी लगी कुछ भी दिक्कत नहीं है।”