Niti Aayog Meeting: पश्चिम बंगाल की मंत्री शशि पांजा ने शनिवार को कहा कि देश के फेडरल सिस्टम को आज फिर झटका लगा है क्योंकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली में नीति आयोग की बैठक से बॉकआउट कर गईंं क्योंकि मीटिंग में बोलते समय उनका माइक म्यूट कर दिया गया था।
Read also-NITI Aayog Meeting: नीति आयोग की मीटिंग छोड़कर क्यों चली गईं ममता बनर्जी? प्रहलाद जोशी ने बताई ये वजह
देश के फेडरल सिस्टम लगा झटका- पीटीआई से शशि पांजा ने कहा, “देश के फेडरल सिस्टम को आज फिर झटका लगा है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नीति आयोग की बैठक से बाहर निकलकर इस बात का विरोध करना पड़ा कि उन्हें बोलने या अपना भाषण पूरा करने की इजाजत नहीं दी गई।ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। ममता बनर्जी जो लोगों की आकांक्षाएं लेकर चल रही हैं, केंद्र से उम्मीद है कि वो बंगाल को मनरेगा, आवास योजना के फंड की जो कमी हुई है, उसे पूरा करेगी।
बंगाल के लोगों की दावों को केंद्र ने नहीं सुना- ममता बनर्जी केे दावे सच्चे और बिल्कुल सही हैं। बंगाल के लोगों की दावों को केंद्र ने नहीं सुना। ममता बनर्जी का माइक बंद कर दिया गया। यहां तक कि बजट में भी बंगाल और गैर-बीजेपी शासित राज्यों के साथ भेदभाव किया गया है। यही बात केंद्र को बोलनी चाहिए थी। खुशी है कि विपक्ष की ओर से आवाज आई लेकिन उनके बोलने से पहले ही माइक बंद कर दिया गया, ये भारतीय लोकतंत्र और बंगाल के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।”