UP Politics: यूपी की सियासत में बड़ा उलटफेर, माता प्रसाद पांडे बने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष

MLA Mata Prasad Pandey :

MLA Mata Prasad Pandey : लंबे इंतजार के बाद समाजवादी पार्टी ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का एलान कर दिया है. वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पाण्डेय की नियुक्ति की घोषणा कर दी है।समाजवादी पार्टी ने रविवार को सात बार के विधायक माता प्रसाद पांडे को उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष का नेता (एलओपी) नियुक्त किया।

82 वर्षीय पांडे, एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव का स्थान लेंगे, जिन्होंने कन्नौज से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद मैनपुरी जिले की करहल सीट से विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था।पार्टी के एक नेता ने बताया कि अखिलेश यादव ने सिद्धार्थनगर जिले के इटवा से एसपी विधायक पांडे को विधानसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त किया है।

Read also-मन की बात कार्यक्रम में पेरिस ओलंपिक और तिरंगे का जिक्र कर PM मोदी ने कही ये बड़ी बातें

यूपी में सपा ने चला ब्राह्मण कार्ड- इससे पहले यहां एसपी मुख्यालय में हुई बैठक में पार्टी विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष चुनने के लिए अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जिम्मेदारी छोड़ दी थी। अखिलेश यादव ने ब्राह्मण दांव चलते हुए माता प्रसाद पांडे के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी। इसके अलावा एसपी की ओर से विधायक महबूब अली को अधिष्ठाता मंडल,कमाल अख्तर को मुख्य सचेतक और राकेश कुमार उर्फ आर.के. वर्मा को उप-सचेतक नियुक्त किया गया है।

Read Also: भारत में भी शुरु होगा सैटेलाइट बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम, जानें कैसे करेगा काम?

1980 में बने विधायक – माता प्रसाद पांडे सिद्धार्थनगर की इटवा सीट से मौजूदा विधायक हैं। वे उत्तर प्रदेश विधानसभा के दो बार अध्यक्ष रह चुके हैं।वे पहली बार 1980 में और फिर 1985 और 1989 में विधायक चुने गए। उन्होंने 1990 और 1991 के बीच तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की सरकार में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के रूप में कार्य किया। वे 2002 से 2004 के बीच मुलायम यादव की सरकार में श्रम और रोजगार मंत्री थे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *