पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में बड़ा और नया खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक मूसेवाला की हत्या की प्लानिंग दिल्ली की तिहाड़ जेल में हुई थी। सूत्रों के मुताबिक मूसेवाला की हत्या के मामले की जांच कर रही एसआईटी आज शाम को तिहाड़ जेल में बंद लारेंस बिश्नोई से पूछताछ कर सकती है।
लारेंस बिश्नोई तिहाड़ जेल की जेल नंबर 8 में बंद है और आरोप है कि वो तिहाड़ जेल में रहकर ही अपना साम्राज्य चलाता है। मूसेवाला की हत्या के बाद से ही लगातार बिश्नोई गैंग और उसके सहयोगियों पर नजर रखी जा रही है जिनमें नीरज बवानिया, टिल्लू ताजपुरिया सहित कई सहयोगी शामिल हैं।
Read Also सोमवार को भी हरे निशान में शेयर बाजार, खरीदारी लौटी
मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी कनाडा में रहने वाले बिश्नाई के सहयोगी गोल्डी बराड़ ने ली है। सूत्रों के मुताबिक मूसेवाला की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वो बिश्नोई गैंग के विरोधियों को सपोर्ट कर रहा था।
गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या रविवार को उस समय हुई जब वो अपने घर से निकलकर कहीं जा रहे थे और उनके घर से कुछ किलोमीटर दूर हमलावरों ने उनकी काले रंग की महिंद्रा थार पर करीब 30 राउंड गोलियां चलाईं जिसमें मूसेवाला की मौत हो गई। हादसे में कार में बैठे अन्य लोग घायल हुए थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान की ओर से पंजाब पुलिस के आलाधिकारियों को मानसा भेजा है और इसी मुद्दे पर सीएम मान के साथ आलाधिकारी बैठक भी करेंगे । सीएम भगवंत मान की ओर से पुलिस को जांच तेज करने के आदेश भी दिये गए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
