छत्तीसगढ़। कांग्रेस के लिए रविवार का दिन सियासी बहस का दिन रहा, क्योंकि किसी और ने नहीं उनकी खुद की पार्टी के 23 नेताओं ने पत्र लिख पार्टी नेतृत्व परिवर्तन की मांग की है। इसके बाद छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिख एक बार फिर से कांग्रेस की कमान संभालने की गुहार लगाई है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर कहा है कि, असहमति के स्वरों के बीच अविचलित रहते हुए देश को नई दिशा दिखाएं और कांग्रेस का नेतृत्व पुन: संभाले। छत्तीसगढ़ सीएम द्वारा राहुल गांधी को पत्र लिख दोबारा कांग्रेस की कमान संभालने की गुहार ने एक नई सियासी बहस को जन्म दे दिया है। हालांकि राहुल गांधी अध्यक्ष बनने से इंकार कर चुके हैं।
आपको बता दें, बीते दिन रविवार को छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल का जन्मदिन भी था। पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, नाना पटोले, राज बब्बर, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ, ताम्रध्वज साहू, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हरीश रावत, पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, राजस्थान सीएम अशोक गहलोत, कुमारी सैलजा, अनिल चौधरी, सचिन पायलट समेत तमाम कांग्रेसी और गैर कांग्रेसी नेताओं ने उनको जन्मदिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दी।
सियासी गलियारों में चर्चाएं ये भी हैं अगर राहुल गांधी दोबारा कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बनते हैं तो उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को भी कांग्रेस का अगला अध्यक्ष चुना जा सकता है। कोई नया चेहरा अगला कांग्रेस अध्यक्ष बनेगा इस पर अभी संशय बना हुआ है।
कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन की मांग जोर पकड़ने लगी है। सोमवार सुबह 11:30 बजे कांग्रेस वर्किंग कमेटी(CWC) की बैठक बुलाई गई है। अगर कांग्रेस के मीडिया प्रभारी की मानें तो इस बैठक में पार्टी के संगठन में फेरबदल को लेकर चर्चा की जाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
