दिल्ली। (रिपोर्ट- ललित कांडपाल) बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को बिहार विधानसभा के आगामी चुनाव के मद्देनजर बिहार प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा है कि बिहार विधानसभा का आगामी चुनाव एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगी व बीजेपी और जदयू का गठबंधन नहीं टूटेगा।
बिहार प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए जेपी नडडा ने कहा कि हमें सिर्फ अपनी ताकत बीजेपी के लिए नहीं लगानी है, बल्कि हमें अपनी शक्ति अपने सहयोगी दलों के साथ भी लगानी है। उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा है जब कोरोना काल में चुनाव हो रहे हैं और ऐसे में अपनी सुरक्षा करते हुए हमें चुनाव जीतने के लिए हर बूथ पर पहुंचना होगा।
कोरोना काल में होने वाले चुनावों के लिए चुनाव आयोग दारा नियमावली जारी किए जाने के बाद बिहार विधानसभा के आगामी चुनाव की सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बिहार बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा है कि बिहार विधानसभा का आगामी चुनाव प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें अपनी शक्ति सिर्फ और सिर्फ बीजेपी के लिए ही नहीं लगानी है बल्कि एनडीए के लिए लगानी है।
इसके साथ ही नड्डा ने कहा अगर इस कोरोना काल में हमें चुनाव जीतना है तो हमें हर घर और हर बूथ पर दस्तक देनी पड़ेगी। नड्डा ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि आज विपक्ष पूरी तरह से शक्तिहीन हो चुका है। उसके पास न तो कोई विजन है और न ही कोई प्लान। विपक्ष केवल थोथी राजनीति कर रहा है। उसके पास बिहार के लिए कोई योजना ही नहीं है।
जेपी नड्डा कोरोना काल में पीएम मोदी की सरकार दारा उठाए गए कदमों को बताने से भी नहीं चूके। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस आपदा को पीएम मोदी ने अवसर में बदल दिया है। जिसका नतीजा है कि आज जब दुनिया की मजबूत अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों की स्थिति अच्छी नहीं है तब ऐसे में हमारा देश संभला हुआ है।
अब इन हालातों के बीच जबकि एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा हो, तो ऐसे मे देखना ये होगा कि आने वाले दिनों में जब नडडा बिहार में कोर कमिटी की बैठक लेंगें और वहां नेताओं से मुलाकात करेंगें तो आगे चीजें कैसी सामने आती हैं।