Vinesh Phogat: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने मंगलवार को यूक्रेन की ओसाना लिवाच को 7-5 से हराकर पेरिस ओलंपिक के कुश्ती इवेंट के 50 किलोग्राम मुकाबले के सेमीफाइनल में जगह बनाई।इससे पहले, भारतीय पहलवान ने पेरिस ओलंपिक में सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए अब तक एक भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं हारने वाली मौजूदा ओलंपिक चैंपियन जापान की युई सुसाकी को मात दी थी।
Read Also: एकता को जागृत करेगा ‘हर घर तिरंगा अभियान’, BJP ने लखनऊ में किया वर्कशॉप का आयोजन
2016 के रियो ओलंपिक में मिली हार- उन्होंने तय रणनीति के मुताबिक 50 किलोग्राम कैटेगरी के पहले दौर में जीत हासिल कर सभी को चौंका दिया।टोक्यो खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट और चार बार की वर्ल्ड चैंपियन सुसाकी ने अपने इंटरनेशनल करियर में इससे पहले खेले 94 मुकाबलों में से एक भी नहीं हारा था। हालांकि सुसाकी को नहीं पता था कि पेरिस ओलंपिक में अपने पहले मुकाबले में उन्हें झटका लगने वाला है। उन्हें 2-3 से हार मिली । आपको बता दें कि विनेश फोगाट तीसरे ओलंपिक में भाग ले रही हैं. 2016 के रियो ओलंपिक में वह चोट के कारण मामूली अंतर से कांस्य पदक जीतने से चूक गईं थी। टोक्यो ओलंपिक में, वह 53 किग्रा क्वार्टर फाइनल में वेनेसा कलादज़िंस्काया से हार गईं थी.
Read also-इस्लामी ताकतों ने शेख हसीना को बांग्लादेश छोड़ने के लिए मजबूर किया, कट्टरपंथियों पर बिफरी तसलीमा नसरीन
पूर्व वर्ल्ड चैंपियनशिप को हराया – विनेश फोगाट ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियनशिप की पदक विजेता यूक्रेन की ओसाका लिवाच को 7-5 से शिकस्त दी. सेमीफाइनल अब विनेश का सामना मुकाबला आज रात को क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज से होगा ।ओसाना ने भी मैच में अंक हासिल कर वापसी करने की कोशिश की उन्होंने विदेश की बढ़त को 5-3 तक सिमित कर दिया ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter