Delhi News: स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले दिल्ली में सुरक्षा के क्या है इंतजाम ? जानिए

Delhi: What are the security arrangements in Delhi before Independence Day celebrations? Know

Delhi News: दिल्ली में स्वतंत्रता समारोह से पहले पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए है  लाल किले पर PM मोदी के संबोधन के दौरान आस – पास के इलाको में 3 हजार से ज्यादा ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती और  दस हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है और साथ ही  700 AI आधारित चेहरा पहचानने वाले कैमरे भी लगाए गए है।

Read Also: Garlic: लहसुन आखिर क्या है? 9 वर्षों से चल रही कानून लड़ाई पर इंदौर HC ने लिया बड़ा फैसला

इसके साथ ही IGI हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, मॉल और बाजारों समेत कई जगहों पर अतिरिक्त पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक लाल किले पर कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। AI आधारित कैमरे लाल किले के आस-पास लगाए जाएंगे। लाल किले पर कार्यक्रम में आने वाले लोगों की पहचान के लिए स्मार्टफोन एप्लिकेशन का भी इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा, PM और बाकी वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा के लिए स्नाइपर्स, स्पेशल स्वाट कमांडो, पतंग पकड़ने वालों और शार्प शूटरों को अलग-अलग जगहों पर तैनात किया जाएगा।

Read Also:   Har Ghar Tiranga: उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिल्ली में ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी

बता दें कि हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले के बाद से इस स्वतंत्रता दिवस पर स्नाइपर्स की भूमिका बेहद खास हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लाल किले पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाल ही में हुई बैठक में ट्रंप पर हुए हमले की चर्चा और दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने पर जोर दिया था। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को ISIS के पुणे मॉड्यूल के सदस्य वांटेड आतंकी को गिरफ्तार किया है।  NIA  ने गिरफ्तार आतंकी रिजवान अब्दुल हाजी अली पर 3 लाख रुपये का इनाम रखा था।

पुलिस के मुताबिक अली दिल्ली-NCR में कुछ वीआईपी लोगों पर हमला करने की फिराक में था। दिल्ली में होटल, गेस्ट हाउस, पार्किंग और रेस्तरां की जांच की जा रही है। साथ ही किरायेदारों और नौकरों का वेरिफिकेशन भी किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर दो से 16 अगस्त तक राष्ट्रीय राजधानी में पैराग्लाइडर, हैंग-ग्लाइडर और हॉट एयर बैलूनों को उड़ाने पर भी रोक लगा दी गई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *