Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है, इसके साथ ही जम्मू श्रीनगर राजमार्ग पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है और यहां से गुजरने वाले वाहनों पर पैनी नजर रखी जा रही है। सुरक्षा बल राजमार्ग से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं।
Read Also: तमिलनाडु कैबिनेट से 44 हजार करोड़ रुपये की 15 परियोजनाओं को मिली मंजूरी
हर साल की तरह इस साल भी घाटी में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं हाल ही में हुए आतंकी हमले, घुसपैठ की कोशिश और मुठभेड़ के मामलों के बाद जम्मू कश्मीर की सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।
Read Also: CM Kejriwal: स्वतंत्रता दिवस पर कौन फहराएगा झंडा, पार्टियों में छिड़ा बड़ा घमासान ?
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाना भी बड़ी चुनौती बन गई है। इसी लिए जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बढ़ाई गई है। उधमपुर के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रहलाद कुमार ने लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को देने की अपील की है।