भारतीय ओलंपिक दल ने की राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात

President's House: Indian Olympic contingent met President Draupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan, President Droupadi Murmu, Indian Olympic contingen, Paris Olympics, Paris Olympics 2024, President Bhavan, #indianolympics, #Olympics, #olympics2024, #ParisOlympics, #paris, #ParisOlympics2024, #DropadiMurmu, #PresidentHouse-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, totall news in hindi

President’s House: पेरिस ओलंपिक से वापस लौटने के बाद भारतीय ओलंपिक दल ने बुधवार को राष्ट्रपति आवास में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। इस दौरान खिलाड़ियों ने पेरिस खेलों में अपने प्रदर्शन पर भी राष्ट्रपति से बातचीत की। भारत ने पेरिस ओलंपिक में एक रजत और पांच कांस्य पदक जीते हैं।

Read Also: स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले श्रीनगर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

एथलीटों में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पिस्टल शूटर मनु भाकर, भाकर के साथ कांस्य पदक जीतने वाले उनके हमवतन सरबजोत सिंह, राइफल शूटर स्वप्निल कुसाले जिन्होंने कांस्य जीता, हॉकी के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश जिन्होंने कांस्य के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का सफर पूरा किया, कुश्ती के एकमात्र पदक विजेता पहलवान अमन सेहरावत, टोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू और तीरंदाज धीरज बोम्मादेवरा ने राष्ट्रपति से बातचीत की।

Read Also: 14 किलो गांजा के साथ बिहार के 5 ड्रग तस्कर गिरफ्तार

समापन समारोह की परेड में भारत का प्रतिनिधित्व 47 महिलाओं समेत 117 एथलीटों ने किया, जिसका प्रतिनिधित्व दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पी. आर. श्रीजेश (हॉकी) और मनु भाकर (निशानेबाजी) ने किया। भारत ने अपने अभियान का समापन छह पदकों के साथ किया, जिसमें मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम मुकाबले में कांस्य पदक जीता।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *