Har Ghar Tiranga: 15 अगस्त को लेकर तैयारियां तेज, ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का हुआ आगाज

( सत्यम कुशवाह ), Har Ghar Tiranga- देशभर में स्वतंत्रता दिवस 2023 की तैयारियां तेज हो गई हैं। आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाते हुए 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान मनाया जाएगा। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को दिल्ली के प्रगति मैदान से हर घर तिरंगा अभियान को लेकर निकाली जा रही बाइक रैली को हरी दिखाकर रवाना किया है। जिसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई बीजेपी नेता शामिल रहे।Har Ghar Tiranga 

15 अगस्त की तैयारियां हुई तेज, फहराया जाएगा Har Ghar Tiranga

देश में स्वतंत्रता दिवस ( 15 अगस्त ) की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है। इसी कड़ी में देश के नागरिकों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करना के उद्देश्य से आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाते हुए 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। संस्कृति मंत्रालय ने अभियान को सफल बनाने के लिए तिरंगा लहराते हुए अपनी सेल्फी को HarGharTiranga.com पर अपलोड करने की बात कही है। अमृतकाल में पिछले साल भी देश में करोड़ों परिवारों ने अपने घरों में तिरंगा फहराकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया था।

Read Also: लखनऊ के जौहरी ने 24 कैरेट गोल्ड से बनाई अनूठी हनुमान चालीसा

देश इस बार 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। जिसकी तैयारियां हर तरफ देखने को मिल रही हैं। बाजारों में दुकानों पर, सड़क किनारे तिरंगे बिक्री के लिए भारी मात्रा में देखने को मिल रहे हैं। सभी देशवासी इस बार भी आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए 15 अगस्त को सेलिब्रेट करेंगे और अभियान के तहत हर घर तिरंगा फहराएंगे।

ध्यान रखने योग्य बातें-

हर घर तिरंगा अभियान के तहत हमें इन बातों का ध्यान रखना होगा कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए हमसे तिरंगा का अपमान ना हो जाए। क्योंकि ऐसा अक्सर देखने में आता है कि लोगों को शौक तो है तिरंगा लहराने और उसको फहराने का, मगर उत्साह और उमंग में इतने अंधे हो जाते हैं कि कब तिरंगे का अपमान हो जाता है लोगों को पता ही नहीं चलता या कोई उस पर ध्यान ही नहीं देता। कभी कोई उलटा तिरंगा फहरा देता है, तो कोई तिरंगे को इधर-उधर फेंक देता है। घरों पर तिरंगा फटने के बाद भी लहराता रहता है, जोकि बहुत ही गलत है और दंडनीय भी। हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि इस अभियान में तिरंगे के सम्मान पर कोई आंच ना आए, तिरंगे के साथ कोई खिलवाड़ ना करें। क्योंकि इस तिरंगे के सम्मान की रक्षा के लिए देश के कई स्वतंत्रता सेनानियों और बहादुर जवानों ने हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर किए हैं।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *