Rajasthan: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर में छात्र पर चाकू से हमले की वारदात के बाद शहर में तनाव के हालात हैं। जिसकी वजह से प्रशासन ने एहतियातन कई इलाकों में 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया है। साथ ही शहर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को भी अगले आदेश तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
Read Also: सेना और वायुसेना ने चलाया लगभग 15,000 फीट की ऊंचाई पर पैरा-ड्रॉप ऑपरेशन
सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा के एक नाबालिग छात्र ने अपने साथी छात्र पर चाकू से हमला किया था। हमले में घायल छात्र का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि आरोपित छात्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कलेक्टर ने बताया कि घायल लड़के के इलाज के लिए तीन डॉक्टरों की टीम को स्पेशल फ्लाइट से जयपुर से उदयपुर भेजा गया है फिलहाल छात्र की हालत ठीक है। डिविजनल कमिश्नर राजेंद्र भट्ट ने उदयपुर शहर, बेदला, बड़गांव, ब्लीचा, देबारी, एकलिंगपुरा, कानपुर, ढीकली और भुवाणा क्षेत्र में शुक्रवार रात 10 बजे से 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।
Read Also: Smiling Depression: सावधान! कहीं आप भी तो जरूरत से ज्यादा नहीं मुस्कुराते? हो सकते हैं इस बीमारी के शिकार
कलेक्टर ने लोगों से घटना पर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। भट्टियानी चौहट्टा में सरकारी स्कूल के बाहर चाकूबाजी की घटना के बाद शुक्रवार 16 अगस्त को भीड़ ने कारों में आग लगा दी थी और पथराव भी किया था। पुलिस के मुताबिक, कुछ हिंदू संगठनों के सदस्य चाकूबाजी के विरोध में शहर के मधुबन में इकट्ठा हुए थे। पुलिस ने बताया कि भीड़ ने पथराव किया और तीन या चार कारों में आग लगा दी। शाम को तनाव बढ़ने पर बापू बाजार, हाथीपोल, घंटा घर, चेतक सर्कल और आसपास के इलाकों में बाजार बंद हो गए। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter