भारत के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल विंस्टन सलेम ओपन से हुए बाहर

Sports: Indian tennis player Sumit Nagal out of Winston Salem Open,

Sports: भारत के टॉप सिंगल खिलाड़ी सुमित नागल पहले दौर में ही बोर्ना कोरिच से नहीं जीत पाए। इस हार से सुमित एटीपी 250 प्रतियोगिता विंस्टन सलेम ओपन से बाहर हो गये हैं। नागल एक घंटे 10 मिनट तक चले मैच में क्रोएशियाई खिलाड़ी से 4-6, 2-6 से हार गए।

Read Also: गया के नक्सल प्रभावित इलाके में स्कूली छात्राओं ने CRPF जवानों के साथ मनाया रक्षाबंधन

बता दें, नागल मुकाबले में मिले एकमात्र ब्रेकप्वाइंट को बदलने में सफल रहे लेकिन इस बीच उन्होंने चार बार अपनी सर्विस गंवा दी। मेन्स डबल्स में पूर्व जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन दक्षिणेश्वर सुरेश ब्रिटेन के अपने जोड़ीदार लुका पॉव के साथ चुनौती पेश करेंगे। अमेरिका में कॉलेज सर्किट में खेलने वाले दक्षिणेश्वर एकल मुख्य ड्रा के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए थे। वो क्वालीफाइंग के दूसरे दौर में अमेरिका के चौथी वरीयता प्राप्त लर्नर टीएन से 3-6, 4-6 से हार गए थे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *