Rajasthan: राजस्थान (Rajasthan)के जयपुर में बुधवार 21 अगस्त को ‘भारत बंद’ का असर देखने को मिल रहा है। जयपुर के सबसे लोकप्रिय बाजारों में से एक मिर्जा इस्माइल रोड पर दुकानें बंद हैं। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है।
Read Also: फिर भीग सकती है दिल्ली… मौसम विभाग ने जताए बारिश के आसार
बता दें, दलित और आदिवासी संगठनों ने हाशिए पर मौजूद समुदायों के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सुरक्षा की मांग को लेकर बुधवार यानी आज ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है। दलित और जनजातीय समुदाय के संगठनों के राष्ट्रीय परिसंघ (एनएसीडीएओआर) ने अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए न्याय और समानता समेत कई मांगें रखी हैं।
Read Also: Bharat Bandh: सड़कों पर उतरा SC-ST समाज, देशभर में आज संपूर्ण भारत बंद
एनएसीडीएओआर ने सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले पर विरोध जताया है, जो उनके मुताबिक, ऐतिहासिक इंदिरा साहनी मामले में नौ जजों की बेंच के फैसले को कमजोर करता है, जिसने भारत में आरक्षण के लिए रूपरेखा बनाई थी। एनएसीडीएओआर ने सरकार से इस फैसले को खारिज करने की अपील की है। संगठनों का कहना है कि ये एससी और एसटी के संवैधानिक अधिकारों को खतरे में डालता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
