Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा में बुधवार यानी की आज 21 अगस्त को कार और ट्रक की जोरदार टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक महिला और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
Read Also: जयपुर में देखने को मिल रहा है भारत बंद का असर
बता दें, मृतकों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल थे। चारों दिल्ली से हमीरपुर जा रहे थे। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार से मृतकों के शवों को बाहर निकाला। हादसे पर इटावा जिला अस्पताल के डॉ. श्याम मोहन चौधरी ने कहा, एक कार और ट्रक की टक्कर हो गई, जिसमें राखी नाम की एक बच्ची और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में इलाज किया जा रहा है। फिलहाल उनकी हालत अभी गंभीर है। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि चार शव भी यहां लाए गए हैं। हमने पुलिस को सूचित कर दिया है और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए रख लिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
