ब्राजील की नौसेना के कमांडर एडमिरल एम. एस. ऑलसेन को मिला गार्ड ऑफ ऑनर

Delhi: Brazilian Navy Commander Admiral M.S. Olsen received guard of honor, DELHI, BRAZIL, M.SS OLSEN, #delhi, #delhincr, #brazil, #brazilnews, #DelhiNews, #navy, #godofowner, #msolsen-Tolatltv live, total news in hindi

Delhi: ब्राजील (Brazil) की नौसेना के कमांडर (Navy) एम. एस. ऑलसेन भारत दौरे पर हैं। बुधवार यानी आज 21 अगस्त को ऑलसेन को राष्ट्रीय राजधानी के साउथ ब्लॉक में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

Read Also: आज सुबह PM मोदी पोलैंड के लिए हुए रवाना… वारसॉ में प्रवासी भारतीयों में उत्साह का माहौल

बता दें, गार्ड ऑफ ऑनर मिलने से पहले ब्राजील की नौसेना के कमांडर एम. एस. ऑलसेन ने आज सुबह नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। ऑलसेन भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी के साथ तकनीकी सहयोग और ट्रेनिंग समेत कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

Read Also: राम भक्त कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर रहे लोग, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा और CM योगी ने दी श्रद्धांजलि

दरअसल, ऑलसेन की भारत यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच समुद्री सहयोग को बढ़ाना है। अपनी यात्रा के दौरान, ऑलसेन गुरुग्राम में आईएफसी-आईओआर भी जाएंगे और रक्षा उद्योग प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। ऑलसेन का मुंबई जाने का भी कार्यक्रम है। यहां वे पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के साथ बातचीत करेंगे। साथ ही वे स्वदेशी युद्धपोतों और पनडुब्बियों, नेवल डॉकयार्ड और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड का दौरा करेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *