Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में पुलिस ने नरेंद्र नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। नरेंद्र पुलिस भर्ती परीक्षा में किसी और की जगह पेपर देने पहुंचा था। रविवार 25 अगस्त को किदवई नगर के सुभाष स्मारक इंटर कॉलेज में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर उसे पकड़ा।
Read Also: बर्थडे पार्टी में जमकर हुड़दंग, ताबड़तोड़ फायरिंग… दो आरोपित गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक नरेंद्र, रामदीन सिंह के लिए परीक्षा देने पहुंचा था। इसके लिए उसने पांच लाख रुपये लिए थे। किदवई नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच एस्पिरैंट और सॉल्वर सिंडिकेट की तलाश कर रही है।
Read Also: Janmashtami 2024 Shubh Muhurt: जन्माष्टमी का त्योहार आज, जानें श्रीकृष्ण की पूजा का शुभ मुहूर्त
साउथ कानपुर के डीसीपी रविन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान, एक व्यक्ति के एडमिट कार्ड और आधार कार्ड पर फोटो मेल नहीं खा रहे थे और संदेह होने पर जांच की गई और जब उससे बुनियादी विवरण पूछा गया तो वह जवाब देने में असफल रहा, जिसके बाद उसने कहा कि उसका नाम नरेंद्र है और वह रामदीन के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। हम मामले की आगे जांच कर रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter