करोल बाग में सीलिंग अभियान के दौरान लोगों ने किया पथराव, सब-इंस्पेक्टर घायल

Delhi: People pelted stones during sealing operation in Karol Bagh, sub-inspector injured. Sealing Drive, Karol Bagh, Delhi, CRPF SI, Stone Pelting, #delhi, #delhincr, #DelhiNews, #karolbagh, #CRPF, #policeman, #policeofficer, #policewoman, #police, #DelhiPolice, #seelingdrive-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Delhi: दिल्ली के करोल बाग के गाउशाला रोड पर घोड़े वाली गली में कोर्ट के आदेश के बाद सीलिंग करने के लिए सीआरपीएफ के साथ एक टीम पहुंची तो वहां पर हड़कंप मच गया। वहां के लोगों का कहना है कि वो पिछले 100 वर्षों से यहां रह रहे हैं लेकिन अचानक अब उनके घरों को सील किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हमारी कई पीढ़ियां यहां पर पैदा हुई हैं और अब ऐसे में अचानक हम कहां जाएंगे? उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि हमें यही रहने दिया जाए।

Read Also: लगातार हो रही हिमाचल में बारिश, 10 जिलों में IMD ने किया येलो अलर्ट जारी

दरअसल, रिपोर्टेस के मुताबिक करोल बाग का ये पूरा इलाका स्लम स्लम में आता है। आम आदमी पार्टी के विधायक विशेष रावि ने कहा कि जब कोई व्यक्ति कोर्ट जाता है और खुद को मालिक बताता है तो न्यायालय भी उसके हक में फैसला देता है। उन्होंने कहा कि उसी के वरिफिकेशन के लिए यहां अधिकारी पहुंचे थे लेकिन वे कोर्ट के फैसले का विरोध कर रहे हैं। सीआरपीएफ के जवानों पर स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी की जब वे सीलिंग के लिए पहुंचे। उस समय एक सब-इंस्पेक्टर घायल भी हो गया, जिसे बाद में अस्पताल ले जाना पड़ा। पुलिस ने कहा कि सीलिंग ड्राइव के लिए मौके पर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी।

पुलिस का कहना है कि तीन घरों से लोगों को कार्रवाई के दौरान बाहर निकाला गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने CRPF कर्मियों और पुलिस पर पत्थर फेंके, जिससे हालात और भी बिगड़े गए। इस हमले में एक सब-इंस्पेक्टर को हल्की चोट आई है। पुलिस ने कहा कि इस घटना के बाद मामले की जांच शुरू की गई है। जिसमें कुछ महिला CRPF कर्मी पीड़िता को घटनास्थल से बाहर ले जाते हुए दिखाई देते हैं, उसका एक चौबीस सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि महिलाओं को सुरक्षा बलों की मदद से निकालना पड़ा और स्थिति कितनी तनावपूर्ण थी। पुलिस ने बताया कि मौके पर कमांडो और सुरक्षाकर्मियों की टीमें तैनात की गईं।

Read Also: Shimla Landslide: शिमला में एक और भूस्खलन, सड़क का बड़ा हिस्सा धंसा, मकानों को खतरा

स्थानीय जनता का विरोध करने पपर पुलिस को कानून और व्यवस्था को बचाने के लिए कठोर कार्रवाई करनी पड़ी। ताकि आगे कोई गड़बड़ी न हो सके, इस घटना के बाद पुलिस की चौकसी और सतर्कता बढ़ गई है और इलाके में अतिरिक्त बल लगाया गया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *