क्या सच में सरकार पढ़ रही है आपके WhatsApp मैसेज? PIB ने किया खुलासा

WhatsApp Message: Is the government really reading your WhatsApp messages? PIB disclosed, Phone call recording, whatsapp, whatsapp 3 tick, whatsapp call recording, new communication guidelines, new communication rule, Technology News in Hindi, Social Network News in Hindi, Social Network Hindi News, WhatsApp Call Recording News 2024, Phone Call Recording, Government is reading messages, Government is reading WhatsApp messages, #phonecall, #WhatsApp, #WhatsAppNo, #PIB, #factcheck, #socialmedia, #socialmediaaccount, #whatsappstatus, #instagram, #FacebookPage, #fakemessages, #Twitter, #government-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Social Media: आए दिन आपके सामने कई फेक मैसेज आते रहते हैं और लोग उसे फॉरर्वड भी कर देते हैं। अब फिर से एक मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार आपके सभी चैट और कॉल पर निगरानी रख रही है।

Read Also: कानपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, उस फेक मैसेज में ये कहा जा रहा है कि भारत सरकार ने ‘नए संचार नियम’ लागू किए हैं, जिसके तहत वो हर सोशल मीडिया एकाउंट और कॉल पर नजर रख रही है। ऐसे में लोग ये मैसेज देखकर सोचने पर मजबूर हो रहे हैं और उस मैसेज को अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को फॉरवर्ड भी कर रहे हैं।

वैसे तो भारत में कई टेलीकॉम (Jio, Airtel, Vi और BSNL इत्यादि) कंपनियां हैं, लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से कनेक्ट होने के लिए इन कंपनियों के साथ ही और भी सोशल मीडिया एप का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में भारत में सबसे प्रचलित सोशल मीडिया एप WhatsApp को लेकर एक फर्जी जानकारी सांझा की जा रही है कि भारत सरकार अब आपके हर WhatsApp चैट और कॉल पर निगरानी रखेगी।

Read Also: राजौरी में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 संदिग्धों के छिपे होने की आशंका

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस जानकारी के तह तक जाने के लिए Press Information Bureau (PIB) ने फैट चेक किया है। PIB की फैक्ट चेक टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉम X पर एक पोस्ट के जरिए लोगों को ये बताने की कोशिश की है कि भारत सरकार ने ऐसा कोई भी नियम लागू नहीं किया है, जिसमें वो आपके किसी भी सोशल मीडिया एकाउंट पर नजर रखे। इसलिए वारयल हो रही जानकारी पूरी तरह से फर्जी है। साथ ही PIB की फैक्ट चेक टीम ने लोगों से ये भी अपिल की है कि ऐसी कोई भी जानकारी सामने आती है तो बिना उसके बारे में पता किए उसे अन्य लोगों के पास न भेजें। उसके बारे में पहले खुद जानकारी इकट्ठा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *