CM Stalin Welcome San Francisco Airport: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन का सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर भारतीय राजनयिकों, राज्य के उद्योग मंत्री टीआरबी राजा और दूसरे अधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।स्टालिन 29 अगस्त को सैन फ्रांसिस्को में इन्वेस्टरों की बैठक में हिस्सा लेंगे। साथ ही वे बैठक को संबोधित भी करेंगे। इसके अलावा स्टालिन 31 अगस्त को तमिल प्रवासियों से मुलाकात भी करेंगे।एम. के. स्टालिन अमेरिका के दौरे पर हैं। वो दो हफ्ते से ज्यादा समय तक यहां रहेंगे।
Traditional welcome to the honorable #TamilNadu CM #MKStalin at San Francisco Airport pic.twitter.com/nOTjsuVX4D
— KRS (@krsrini) August 28, 2024
Read Also: राजौरी में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 संदिग्धों के छिपे होने की आशंका
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन CM Stalin राज्य की समृद्धि में बढ़ावा देने के उद्देश्य से समर्थन और निवेश हासिल करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर हैं। यात्रा के दौरान, सीएम स्टालिन का लक्ष्य राज्य को लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न प्रमुख अमेरिकी-आधारित कंपनियों से निवेश आकर्षित करना है। साथ ही राज्य में निवेश को बढावा देने का है।
Read Also: गुजरात में बाढ़ से हाहाकार, जूनागढ़ में NDRF ने देवदूत बनकर बचाई बुजुर्ग दंपती की जान
अमेरिकी यात्रा के बाद कैबिनेट में फेरबदल कर सकते है CM Stalin
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन (M.K.Stalin) ने संकेत दिया कि अमेरिकी यात्रा से लौटने के बाद वे राज्य में निवेश लाने के लिए कैबिनेट में फेरबदल की योजना बना रहे हैं।मंगलवार शाम अमेरिका की 17 दिन यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री (M.K.Stalin) ने हवाई अड्डे पर मीडियाकर्मियों को अपनी विदेश यात्रा और तमिलनाडु में निवेश आकर्षित करYने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी दी।
