जम्मू कश्मीर: पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने कश्मीर में उरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट का किया दौरा

Ex-PM Deve Gowda Visits URI:

Ex-PM Deve Gowda Visits URI:जेडीएस सुप्रीमो एच. डी. देवेगौड़ा गुरुवार को कश्मीर में उरी हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट का दौरा करने पहुंचे। इस प्रोजेक्ट को उन्होंने 1997 में प्रधानमंत्री रहते हुए देश को समर्पित किया था।

Read Also: सावधान : Microwave Ovens में पनप रहे हैं ये अनोखे बैक्टीरिया,बरतें सावधानी

1997 में प्रधानमंत्री ने देश को किया समर्पित – 91 साल के देवेगौड़ा ने गुरुवार सुबह श्रीनगर से बारामुल्ला तक ट्रेन से यात्रा की।गौड़ा ने कश्मीर की अपनी यात्रा की तस्वीर और वीडियो शेयर करते हुए कहा, “आज का दिन बहुत खास था। मैंने 27 साल बाद कश्मीर में उरी हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट का दौरा किया। मैंने 1996 में बंद पड़े प्रोजेक्ट को फिर से शुरू करने का काम चालू किया और 1997 में प्रधानमंत्री रहते हुए इसे देश को समर्पित कर दिया। आज ये फायदा कमा रहा है और पड़ोसी राज्यों को भी बिजली देता है।”

Read also-हाईकोर्ट ने उप-मुख्यमंत्री DK Shivakumar के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में CBI की याचिका की खारिज

जेडीएस ने दी रेलवे लाइन को मंजूरी –जेडीएस ने भी पार्टी सुप्रीमो की तस्वीरें और वीडियो शेयर की।पार्टी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री बनने के 28 साल बाद गौड़ा कश्मीर आए और उन्होंने उरी हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्लांट का दौरा किया।ये कहते हुए कि गौड़ा ट्रेन से यात्रा करते थे, जेडी(एस) ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने इस रेलवे लाइन को मंजूरी दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *