Haridwar Robbery News: हरिद्वार में रविवार को ज्वेलरी शॉप से पांच करोड़ की लूट हो गई। पुलिस ने बताया कि शहर के व्यस्ततम बाजार रानीपुर मोड़ में पांच हथियारबंद लुटेरों ने कथित तौर पर दिनदहाड़े ज्वेलरी की दुकान से पांच करोड़ रुपये से ज्यादा की लूट की। इस घटना के बाद से व्यापारियों में दहशत फैल गई है। व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
Read Also: दिल्ली-NCR का मौसम होने वाला है सुहाना, IMD ने किया येलो अलर्ट जारी
पुलिस के अनुसार, लुटेरों ने कथित तौर पर दुकान के कर्मचारियों पर मिर्च पाउडर छिड़का, हवा में दो गोलियां चलाईं और फिर ज्वेलरी और नकदी लेकर भाग गए। हरिद्वार के सीनियर एसपी प्रेमेंद्र डोभाल ने कहा कि घटना दोपहर में हुई है। इस लूट में पांच लुटेरे शामिल थे। डोभाल ने कहा कि दुकान के मालिक के अनुसार, ये करीब पांच करोड़ रुपये से ज्यादा की लूट हुई है। हरिद्वार ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने घटना को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को घटना के बारे में सूचित करने की कोशिश की, तो उनमें से किसी ने भी उनका फोन नहीं उठाया।
Read Also: क्या धरती से खत्म हो जाएंगे पुरुष? जानिए क्या है Y Chromosome पर आया संकट
हरिद्वार ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने बताया कि दिन दहाड़े इस तरह की घटना होना और बार बार होना, मैं हरिद्वार शहर समझता नहीं हूं कि पुलिस प्रशासन या प्रशासन की व्यवस्था है। पूरी तरह से असुरक्षित महसूस कर रहा है व्यापारी आज। आज व्यापारी बहुत हताश है निराश है। पुलिस प्रशासन के खिलाफ बहुत आक्रोश है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
