आज से बदल सकेंगे 2000 के नोट, बैंको ने शुरु किया बदलना

2000 rupees note ban,RBI ने क्यों लगाई 2000 के नोट पर रोक,कब तक बदल......

( आकाश शर्मा ) -Note Exchange- भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी नोट कलीनिंग योजना के अंतर्गत 2000 हजार के नोट को वापस लेने का ऎलान कर दिया । जिसके बाद 23 मई से 2000 हजार के नोट बदलने शुरु कर दिए। लोग 30 सितंबर तक 2000 के नोट को बैंको में बदलवा या जमा करवा सकते हैं । 2000 के नोटो को जमा करने की सीमा कोई सीमा नही हैं , लेकिन एक दिन में 2000 हजार के नोट को बदलने की सीमा तय कर रखी हैं , केवल 20000 हजार रुपऐ ही बदल सकते हैं । 2000 का नोट 2016 की नोटबंदी के बाद आया । 8 नवंबर 2016 को देश के प्रधानमंत्री मोदी ने चलन में 500 ओर 1000 के नोट पर पाबंदी लगाने की घोषणा की थी ।

 Read also –Note Exchange: आज से बैंकों में बदले जाएंगे दो हजार के नोट, ये है पैसे बदलने के नियम और एक्सचेंज प्रक्रिया

RBI की नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से ही लोगो के मन में डर था कि यह 2016 जैसी नोटबंदी तो नही हैं? जिस पर RBI के गवर्नर शक्तिकांतदास ने इस मुद्दे पर कहां कि लोग घबराये नही यह नोट देश में अभी लीगल हैं केवल आरबीआई वापस ले रही हैं इसको लाने का मकसद पूरा हो गया ।

नही भरना होना कोई फॉर्म, जनता के लिए हैं खास इंतजाम

RBI ने साफ तौर पर कहां कि 2000 हजार के नोट को बदलने के लिए ना कोई आई डी की जरुरत नही हैं । केवल एक दिन में 20000 हजार रुपऐ ही बदल सकते हैं । हमने बैंको निर्देश दे दिया हैं कि जनता को कोई परेशानी नही होनी चाहिए । बैंको ने भी जनता के लिए पीने के पानी, बैठने , लोगो के खड़े होने की उचित व्यवस्था कर रखी हैं ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *