Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में मथुरा के गोविंद नगर थाना इलाके में सोमवार यानी की आज 2 सितंबर को एक मकान ढह गया। हादसे में करीब तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। साथ ही परिवार के दूसरे लोग घायल हो गए। बताया गया कि पड़ोसी परिवार के बच्चे भी मलबे में दब गए।
Read Also: Uttar Pradesh: मथुरा में मकान गिरने से बच्ची की मौत, परिवार के दूसरे लोग भी घायल
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया, तीन साल की बच्ची की मलबे में दबने ने मौत हो गई साथ उसकी मां की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read Also: मथुरा में भरभराकर गिरा मकान, मलबे में दबकर 3 साल की मासूम की दर्दनाक मौत
हादसे में मरने वाली बच्ची के पिता ऐश मोहम्मद ने बताया कि इस हादसे में मेरी बेटी की मौत हो गई साथ ही मुझे मेरी मां को और मेरी पत्नी को चोट लई, जिसमें पत्नी की हालत गंभीर है। परिवार के घायल सदस्य शाहरुख ने बताया, रात करीब 2 बजकर 10 मिनट पर मकान गिरा है, ये दूसरे मकान से सटा हुआ मकान था। उन्होंने कहा कि हमने पहले भी पड़ोसी से मकान हटाने को कहा था। अगर मकान ठीक होता तो आज ये घटना नहीं होती।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter