Wolf Attack In Bahraich: उत्तर प्रदेश में भेड़ियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ये जंगली भेड़िए आए दिन किसी न किसी को शिकार बना रहे हैं. रविवार रात दो साल की बच्ची भेड़िये का शिकार बन गई। इस हमले में बच्ची की मौत हो गई। पिछले दो महीने से लोग भेड़ियों के हमलों से परेशान हैं। हमलों में अब तक नौ लोगों की जान जा चुकी है और 35 से ज्यादा घायल हो चुके हैं.Wolf Attack In Bahraich
बहराइच की डीएम ने कहा कि भेड़िये लगातार अपनी जगह बदल रहे हैं, जिससे उन्हें पकड़ना मुश्किल हो रहा है.रविवार को भेड़िये ने घर में घुस कर दो साल की बच्ची को उठा लिया और पास में गन्ने के खेत में खींच ले गया।
Read also- PM मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने कृषि क्षेत्र से संबंधित 7 प्रस्तावों पर लगाई मुहर
Read also- ‘थार’ नहीं खरीद सका तो शख्स ने देशी जुगाड़ से बना डाली Wagon Thar ROXX, वीडियो वायरल
अधिकारियों का अनुमान है कि छह भेड़िये हमले कर रहे हैं। ये हमले बीच जुलाई से शुरू हुए है. वन विभाग अब तक चार भेड़ियों को पकड़ चुका है। बाकी दो भेड़ियों की ड्रोन और दूसरी ट्रैकिंग मशीनों से तलाश की जा रही है. भेड़ियों का आतंक खत्म करने के लिए वन विभाग, पुलिस, राजस्व और कई विभागों की टीम साथ मिलकर काम कर रही हैं।