IC 814: द कंधार हाईजैक सीरीज में आतंकवादियों के नाम को लेकर छिड़ा संग्राम, मंत्रालय ने NETFLIX हेड को दिया समन

IC 814: द कंधार हाईजैक

IC814: NETFLIX पर आप कितनी सारी वेब सीरीज देखते होंगे, जिनमें से कुछ तो आपको बेहद पसंद आती होंगी, वहीं कुछ वेब सीरीज देखकर लगता होगा कि सख्त कार्रवाई की जरूरत है। हाल ही दिनों में डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के नेतृत्व में बनी वेब सीरीज़ IC 814: द कंधार हाईजैक सीरीज काफी सुर्खियों में है। जहां एक तरफ इसे लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर इसका जमकर विरोध भी हो रहा है। विवाद इतना बढ़ चुका है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से NETFLIX के कंटेंट हेड़ को समन जारी किया गया। जिसमें वेब सीरीज पर कथित विवादस्पद पहलुओं पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Read Also: बहराइच में भेड़ियों का कहर जारी, एक और बच्ची बनी शिकार

जानिए क्या है पूरा माजरा-

IC 814: द कंधार हाईजैक सीरीज दिसंबर 1999की एक सत्य घटना पर आधारित है। जिसमें इंडिया एयरलाइंस की फ्लाइट IC814 ने काठमांडू नेपाल से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। रास्ते में इसे आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया था। इसके बाद अलग-अलग रास्ते से होते हुए इसे कंधार अफगानिस्तान ले जाया गया।

भारत ने यात्रियों की जान को बचाने के लिए अपहरणकर्ताओं की मांगों को मानना पड़ा, जिसमें उनकी मांगे भारत की जेल में बंद 3 खतरनाक आतंकवादियों को रिहा कराया था। जिसमें मौलाना मसूद अजहर, ओमर सईद शेख और मुश्ताक अहमद जरगर का नाम शामिल था, अब तक कई आतंकी घटनाओं में इन आतंकवादियों का बड़ा हाथ रहा है।

आरोप लगाए जा रहें है कि वेब सीरीज़ में इन अपहरणकर्ताओं को कोड़वर्ड देकर उनके नाम को छिपाने की कोशिश की जा रही है। सोशल मीडिया पर NETFLIX- बॉलीवुड के बॉयकॉट वाले हैशटैग का प्रयोग भी किया जा रहा है।

Read Also: ‘थार’ नहीं खरीद सका तो शख्स ने देशी जुगाड़ से बना डाली Wagon Thar ROXX, वीडियो वायरल

रिपोर्ट का दावा-

6 जनवरी 2000 को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी बयान में इन अपहरणकर्ताओं का नाम इब्राहिम अतहर, शाहिद अख्तर सईद, गुलशन इकबाल, सनी अहमद, जहूर इब्राहिम, शाकिर बताया गया था। वहां पर वेब सीरीज़ में इनके नाम की जगह कोड वर्ड का प्रयोग किया गया, जिससे वह एक दूसरे को फ्लाइट में पुकार रहे थे। उनका कोडवर्ड चीफ, डॉक्टर, बर्गर,भोला और शंकर था। लोगों का कहना है कि आने वाले समय में लोग अपहरणकर्ताओं को नाम की वजह से हिंदू समझ सकते हैं। इनके असली नाम का प्रयोग किया जाना चाहिए था ना कि कोडवर्ड का। इसे लेकर ही सोशल मीडिया पर इस वेब सीरीज की जमकर निंदा हो रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *