पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा को टिकट देने पर पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज भड़क गए और पार्टी के सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया। मंधार गांव स्थित निवास पर पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने समर्थकों संग बैठक बनाई है साथ ही कहा है कि एक दो दिन में कमेटी जो फैसला लेगी उसके बाद आगामी निर्णय लेंगे। साथ ही मंत्री ने कहा है कि रादौर से BJP प्रत्याशी श्याम सिंह राणा की जमानत जब्त कराएंगे।
Read Also: भारत और सिंगापुर ने चार अहम समझौते पर किए हस्ताक्षर, डिजिटल तकनीक से लेकर सेमीकंडक्टर के सेक्टर में बढ़ेगा सहयोग
इसके साथ ही आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार शाम आई बीजेपी की पहली लिस्ट के बाद प्रदेश में कई जगह से नेताओं के बगावती सुर नजर आ रहे है। इसी कड़ी में रादौर विधानसभा से पूर्व विधायक श्यामसिंह राणा को टिकट दिए जाने के बाद पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने भी पार्टी के पार्टी नराजगी जाहिर की है और पार्टी के सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया।
Read Also: CM धामी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि
बता दें कि पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधते हुए कहा है कि 2019 में राणा की टिकट काटने वाले मनोहर लाल ने आज उसे टिकट क्यों दी गई, जबकि 2019 के चुनाव में राणा ने उनके चुनाव में बगावत की थी। जिसके चलते पार्टी को हार का सामना भी करना पड़ा था। उसके बाद पार्टी की पांच साल खिलाफत करने वाले श्यामसिंह राणा को टिकट देकर पार्टी कार्यकर्ताओं पर यह फैसला थोपने का काम किया गया है। जिसे कार्यकर्ता बिलकुल भी स्वीकार नहीं करेगा और कार्यकर्ताओं ने ये मन बना लिया है कि रादौर विधानसभा से राणा की जमानत जब्त कराने का काम करेंगे। जिसके चलते ही आज पार्टी के सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया है और आगामी दिनों में कमेटी बनाकर पार्टी को भी छोड़ सकते है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

